
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – पलामू जिला अंतर्गत नवनियुक्त सहायक आचार्य शिक्षकों के पदस्थापन में SOP एवं विभागीय नियमावली की कथित अवहेलना को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे ने इस संबंध में उपायुक्त पलामू को एक विस्तृत अभ्यावेदन सौंपते हुए प्रशासनिक एवं विधिक हस्तक्षेप की मांग की है।
जिला अध्यक्ष मनोज दुबे ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त तथ्यों के आधार पर यह स्पष्ट हो रहा है कि पदस्थापन प्रक्रिया में मानवीय एवं संवैधानिक दृष्टिकोण की उपेक्षा की गई है। महिला, दिव्यांग, परित्यागिता तथा गंभीर रोग से पीड़ित शिक्षकों को दुर्गम और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पदस्थापित किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रक्रिया न केवल SOP के विपरीत है, बल्कि इससे शिक्षकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
नगर अध्यक्ष पीयूष प्रभाकर ने कहा कि बड़ी संख्या में शिक्षकों को गृह प्रखंड से अत्यधिक दूरी पर पदस्थापन दिए जाने के कारण रोजाना लंबी यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे दुर्घटनाओं और अन्य जोखिमों की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने मांग की कि पदस्थापन में गृह अथवा समीपवर्ती प्रखंड को प्राथमिकता दी जाए तथा जब तक प्रक्रिया में सुधार नहीं हो जाता, तब तक बायोमैट्रिक उपस्थिति से जुड़ी दंडात्मक कार्रवाई स्थगित रखी जाए।
जनता दल यूनाइटेड ने जिला प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि पूरे मामले की निष्पक्ष समीक्षा कर नियमसम्मत, मानवीय एवं न्यायोचित निर्णय लिया जाएगा। मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष अवध किशोर सिंह भी उपस्थित थे।


