अपराधब्रेकिंग न्यूज़
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-शाहपुर थाना अंतर्गत विशेष छापामारी के दौरान पु०अ०नि० राम दास राय के द्वारा दल बल के साथ सरारी के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति के साथ एक बैग में रखा Radico Company dk 8PM का कुल 256 टेट्रा पैक कुल 46.08 लीटर बरामद कर दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
आज सुबह करीब 6:00 बजे सरारी गुमटी के पास से बरामद में पकड़ा गया है गिरफ्तार व्यक्ति का नाम जीतू कुमार पिता राजकुमार दूसरा धनंजय कुमार पिता अशोक सा दोनों साकिन देकुली थाना बेटा जिला पटना एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल