किशनगंज में एचपीवी टीकाकरण अभियान को मिली रफ्तार, बेटियों के लिए बना सुरक्षा कवच

किशनगंज,03जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, महिलाओं के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरा बन चुके सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर जिले में एचपीवी टीकाकरण अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। गुरुवार को इसी कड़ी में पोठिया प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी), छतरगाछ में 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को एचपीवी का टीका लगाया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से जागरूकता एवं टीकाकरण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। टीकाकरण के दौरान विद्यालय की शिक्षिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कर्मियों ने बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन के महत्व के बारे में जानकारी दी। बालिकाएं उत्साहपूर्वक टीकाकरण के लिए आगे आईं।
टीका है बेटियों के लिए सुरक्षा कवच:
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा, “एचपीवी टीकाकरण केवल एक स्वास्थ्य कदम नहीं, बल्कि हमारी बेटियों को भविष्य में जानलेवा बीमारी से बचाने की सुरक्षा ढाल है।” उन्होंने बताया कि जिले में यह कार्यक्रम प्राथमिकता पर चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र किशोरी टीकाकरण से वंचित न रहे।
जिलाधिकारी ने बताया सामूहिक जिम्मेदारी:
जिलाधिकारी विशाल राज ने टीकाकरण अभियान को बेटियों के लिए ‘रक्षाकवच’ बताते हुए कहा कि “यह केवल स्वास्थ्य विभाग की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है कि अपनी बेटियों को समय पर टीका लगवाकर सुरक्षित करें।”
वैक्सीन है पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने कहा कि “एचपीवी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाकर सर्वाइकल कैंसर के खतरे को 90% तक कम करती है। यह वैक्सीन सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है।”
जिला स्तर पर लगातार निगरानी:
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर टीकाकरण की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। स्कूल, आंगनबाड़ी और पंचायत स्तर पर गठित टीमें समर्पणपूर्वक काम कर रही हैं। इसी का परिणाम है कि एचपीवी टीकाकरण अभियान अब जिले में रफ्तार पकड़ चुका है।
समाज की सहभागिता है सफलता की कुंजी:
स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि सभी अभिभावक, शिक्षक, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं, ताकि किशनगंज सर्वाइकल कैंसर मुक्त समाज की दिशा में आगे बढ़ सके।