अपराधकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: रास्ते के विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो लोग गंभीर रूप से घायल, दो आरोपी हिरासत में

किशनगंज,24मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के मोहम्मदपुर स्कूल टोला में शनिवार को रास्ते के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नौशाद आलम (46) और उनके पुत्र बक इस्लाम (18) पर छह लोगों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

पीड़ित नौशाद आलम ने सदर थाना में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि जहांगीर आलम (48), एहसानुल हक (30), रमजान (40), अशादी (26), अपसाना (40) और नरगिस खातून (50) ने उसके निजी रास्ते को जबरन बंद करने की कोशिश की और टाटी लगा दी। विरोध करने पर जहांगीर ने बांस के फट्टे से नौशाद के सिर पर वार किया, जिससे उनका सिर फट गया और हाथ में भी गंभीर चोट आई।

बचाव में आए पुत्र बक इस्लाम को रमजान ने लाठी से मारा, जबकि बीच-बचाव करने आई नौशाद की पत्नी इसरतून निशा के साथ बदसलूकी की गई। मौके पर स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।

सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!