ताजा खबर

बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव ने 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन एवम् 61 वें सचिव सम्मेलन के सफल आयोजन के उपरांत सभा सचिवालय के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तारित भवन स्थित 500 कक्ष वाले ऑडिटोरियम में संबोधित किया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/अपने संबोधन में माननीय अध्यक्ष ने सभा सचिवालय के कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन आपके सम्मिलित प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। इस सम्मेलन में आए विभिन्न राज्यों के विधान मंडलों के पीठासीन अधिकारी, सचिव एवम् अन्य पदाधिकारी बिहार की अच्छी छवि लेकर यहां से विदा हुए हैं।

इस अवसर पर बिहार विधान सभा के माननीय उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र नारायण यादव, प्रभारी सचिव श्रीमती ख्याति सिंह एवं विधान परिषद् के सचिव श्री अखिलेश कुमार झा उपस्थित रहे।

सम्मेलन के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में सभी कर्मियों के लिए माननीय अध्यक्ष महोदय की ओर से दिवा भोज का भी आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!