ताजा खबर
बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री नन्द किशोर यादव ने समस्त प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ उन्होंने कहा कि यह भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा का दिन है, जो भक्तों के जीवन में समृद्धि, सुख-शांति और मोक्ष की प्राप्ति प्रदान करता है। यह पर्व भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार पांडवों ने वनवास के समय इस व्रत से आशीर्वाद पाया था। अनंत चतुर्दशी को व्रत व पूजा के बाद पूजा के बाद “अनंत सूत्र” बांधने की परंपरा है। साथ ही यह दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव के समापन का शुभ अवसर भी होता है। इस दिन भगवान गणपति की मूर्तियों को अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ विसर्जन किया जाता है।