ताजा खबर
बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री नन्द किशोर यादव ने आज बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष स्व० विन्ध्येश्वरी प्रसाद वर्मा की जयंती के अवसर पर विधान सभा के मुख्य भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष महोदय ने कहा कि स्व० वर्मा महान राजनेता, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, समाज सेवी एवं प्रख्यात विद्वान थे । उन्हें डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा सन् 1961 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उन्होंने वर्ष 1946 से 1962 तक लगातार बिहार विधान सभा के अध्यक्ष के रूप में संसदीय मूल्यों एवं परंपराओं को एक आदर्श मुकाम तक पहुँचाया। उनकी ईमानदारी, सदाशयता एवम् नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
इस अवसर पर माननीय पूर्व अध्यक्ष स्व. वर्मा के पारिवारिक सदस्य श्री अविनाश चंद्र सिन्हा, श्री आलोक वर्मा सपत्नीक तथा बिहार विधान सभा के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।