ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना जिला अंतर्गत बिहटा प्रखंड के नेउरा पैक्स में धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। नेउरागंज के किसान श्री सुभाष प्रसाद द्वारा आज 30 क्विंटल धान की बिक्री की गई । जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरूप टारगेट प्राप्त करने तथा भुगतान की प्रक्रिया ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया। उन्होंने किसानों से आवश्यक फीडबैक भी प्राप्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नमी मापक यंत्र से रैंडम रूप में नमी की जांच की तथा बोरा में पैक धान के तौल की भी जांच की तथा सही पाया गया। नेउरा पंचायत की 550 एकड़ कृषि योग्य भूमि की उत्पादन क्षमता 13266 क्विंटल है। किसी एक रैयत से अधिकतम 250 क्विंटल तथा गैर रैयत से 150 क्विंटल धान की खरीदारी की जा सकती है। विगत वर्ष इस पंचायत में 6615 क्विंटल धान की खरीदारी की गई थी । नेउरा पंचायत प्राथमिक कृषि साख समिति के गोदाम की क्षमता 100 एमटी की है तथा पैक्स अध्यक्ष श्री सत्यनारायण प्रसाद हैं। इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री निर्मल कुमार अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर जिला सहकारिता पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सहित पैक्स अध्यक्ष एवं पंचायत के किसानों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!