ताजा खबर

माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ० प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना अंतर्गत चयनित पैक्सों को किया पुरस्कृत

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत 100 पैक्सों को मिला पुरस्कार

राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार (15 लाख रूपये) बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखंड के सोनापुर पैक्स को

राज्य स्तरीय द्वितीय पुरस्कार (10 लाख रूपये) कैमूर जिला के मोहनिया प्रखंड के दादर पैक्स को

तृतीय पुरस्कार (7 लाख रूपये) जमुई जिला के बरहट प्रखंड के गुगलडीह पैक्स को

कुल 97 पैक्सों को भी जिला स्तरीय प्रथम (5 लाख रूपये) द्वितीय (३ लाख रूपये), तृतीय (2 लाख रूपये) पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

अच्छा काम करने वाले पैक्सों को चिन्हित कर दूसरे राज्यों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।

पुरस्कृत पैक्सों द्वारा इन क्षेत्रों में बेहतर कार्य किये गये CSC के संचालन, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, खाद्यान्न अधिप्राप्ति, जमा वृद्धि योजना, गोदाम निर्माण योजना, डिफॉल्टर न होना तथा किसानों के लिए KCC ऋण वितरण एवं शत-प्रतिशत वसूली इत्यादि के क्षेत्र में

आज दिनांक-25.09.2025 को माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ० प्रेम कुमार द्वारा मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के लिए चयनित कुल 100 पैक्सों को पटना स्थित दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ० प्रेम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित होने वाले पैक्सों को न सिर्फ कार्यकुशलता में वृद्धि होगी बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ेगा और वे उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित होंगे, जिसका लाभ स्थानीय ग्रामीणों एवं किसानों को मिलेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!