Uncategorized

माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी कृपया करके झारखंड के जनता पर रहम करें स्वास्थ्य मंत्रालय एक बहुत ही संवेदनशील मंत्रालय है आम व्यक्ति गरीब आपसे परेशान हो चुके हैं: शोभा यादव

रांची: आज स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर भाजपा नेत्री शोभा यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी कृपया करके झारखंड के जनता पर रहम करें, स्वास्थ्य मंत्रालय एक बहुत ही संवेदनशील मंत्रालय है। आम व्यक्ति गरीब आपसे परेशान हो चुके हैं आप हमेशा अपनी तरफ ध्यान खींचने के लिए लगातार नौटंकी करते रहते हैं। आप ही संगति का असर आपके पुत्र पर भी है वह भी मरीज के पास पहुंच जाता है रील बनाने के लिएl ऐसे मंत्री जो कि हमेशा विवादास्पद रहा है और उनके ही पार्टी के विधायक दल के नेता यह कहते हैं कि आपके विभाग में घोटाले हो रहे हैं इनका जवाब देते नहीं बनता पूरे झारखंड की अस्पतालों की स्थिति बहुत ही दयनीय है। लोगों को इलाज करने के लिए झारखंड से बाहर जाना पड़ रहा है राजधानी रांची रिम्स में मरीजों की स्थिति को देखेंगे तब आपको लगेगा यह कैसा जंगल राज है कि आम व्यक्ति जो इलाज के लिए जाता है उसको बेड तक मुहैया नहीं कराया जाता जमीनों में सोकर इतनी ठंड में इलाज की इंतजार करते हैं और यह मंत्री माननीय बाबूलाल मरांडी जी के शख्सियत के बारे क्या बात करने की औकात नहीं है आपके जैसे कितने विधायक झारखंड में पैदा किये और खत्म कर दिए हैं lऔर जहां तक महागठबंधन की सरकार द्वारा शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य की बात करना हो तो आंकड़े उठाकर आप देख सकते हैं की कितने नौजवानों को नौकरियां विगत 6 वर्ष में दिया गया और कितने नौजवान पलायन कर रहे हैं रोजी रोटी की तलाश मेंl तो एक मुफ्त में सलाह ले लीजिए कि यह मंत्री पद पर बैठे है यह जनता का ही कृपा है आने वाला समय हो सकता है जनता आपको उठाकर फेंक दे मेरे तरफ से एक मुफ्त में सलाह है कि यह राजनीति छोड़कर आप ड्रामा एवं पिक्चरों में कम करें तो ज्यादा सूट करेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!