*पटनावासियों को सुगम यातायात देने के लिए 10 हजार करोड़ की योजनाओं पर काम कर रहा विभाग: माननीय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना एयरपोर्ट जाने में होगी सहूलियत, राजा बाजार-शेखपुरा और बीएमपी के लोगों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी: माननीय मंत्री नितिन नवीन जी*
माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी द्वारा सोमवार को पटना के कौटिलिया नगर कॉलोनी रोड (आशियाना मोड़-बीएमपी रोड से ईदगाह तक एवं नेहरू पथ (पिलर नं.-28) से आशियाना-बीएमपी रोड तक का शिलान्यास और बिहार वेटरनरी साइंस यूनिर्वसिटी बाईपास रोड ( वेस्ट आफ कंफेड ऑफिस से मैकेनिकल वर्कशॉप तक) का उद्धघाटन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन जी ने की। वहीं, मौके पर दीघा विधायक श्री संजीव चौरसिया जी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम बाद मीडिया को संबोधित करते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि पथ निर्माण विभाग पटना समेत पूरे बिहार को विकसित और व्यवस्थित बनाने में तत्परता से लगा हुआ है। पथ निर्माण विभाग पूरे पटना जिला में लगभग 10 हजार करोड़ की योजना पर काम कर रही है। बिहार सरकार हमेशा से जनता को अच्छी सड़कें और सुगम संपर्कता देने के लिए प्रतिबद्ध है। इन सड़कों के उद्घाटन बाद स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी एवं सुगम यातायात की अनुभूति प्राप्त होगी।
वहीं, माननीय मंत्री नितिन नवीन जी ने कहा कि पटना एयरपोर्ट हमेशा से शहर का लाइफलाइन रहा है। इस सड़क के निर्माण हो जाने से राजा बाजार, शेखपुरा और बीएमपी इलाके के लोगों को पटना एयरपोर्ट जाने में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। माननीय विधायक श्री संजीव चौरसिया जी भी इस रोड के निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत थे। पटना एयरपोर्ट अब नई व्यवस्था के साथ बनकर तैयार है। 4 तारीख को माननीय प्रधानमंत्री जी एयरपोर्ट का उद्धघाटन करेंगे। ऐसे में पटनावासियों को एयरपोर्ट पहुँचने में आसानी हो इसे देखते हुए सड़क का उद्धघाटन किया गया है।
विविध हो कि 8 करोड़ की लागत से नई राजधानी पथ प्रमंडल अंतर्गत बिहार वेटरनेरी साईंस यूनिवर्सिटी बाईपास पथ (कॉम्फेड ऑफिस से मेकेनिकल वर्कशॉप जगदेव पथ भाया बी आइ टी) तक के सड़क का निर्माण कार्य का उद्धघाटन किया गया है। इस पथ के दोनों तरफ फुटपाथ एवं नाला का निर्माण किया गया है। इस सड़क के निर्माण से हवाई अड्डा, फुलवारी शरीफ, जगदेव पथ एवं नेहरू पथ जाने वाले यात्रियों को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा जिससे यातायात में सुगमता होगी।
वहीं, 5.93 करोड़ की लागत से कौटिल्या नगर कॉलोनी पथ (आशियाना मोड़- बीएमपी पथ से ईदगाह एवं नेहरू पथ पिलर सं० – 28 से आशियाना बीएमपी पथ भाया माननीय जगदानन्द सिंह आवास) तक 1.6km लंबे सड़क का निर्माण एवं चौडीकरण के कार्य का शिलान्यास किया गया है। इस सड़क के निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों को नेहरू पथ एवं हवाई अड्डा से सम्पर्कता बढ़ेगी एवं यातायात में सुगमता होगी।