ताजा खबर

बदहाल बिहार को विकासपुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने विकास के शिखर तक पहुंचाया: परिमल कुमार

मुकेश कुमार/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री परिमल कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बदहाल बिहार को विकास के शिखर तक पहुंचाने का काम किया है। सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शकों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के दौरान विकास के सभी पैमानों पर पिछडे बिहार को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने संवारने का काम किया है। अपने कुशल नेतृत्व में जिस तरह उन्होंने जंगल राज के दौरान पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी बिहार की अर्थव्यवस्था, कानून व्यवस्था को पटरी पर लाकर बिहार के विकास का मार्ग प्रशस्त किया, वह अद्भुत है।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहारवासियों को अपना परिवार मानते हैं एवं सभी के उन्नति, विकास, प्रगति ,समृद्धि एवं खुशहाली सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान राज्य भर की अबतक 15 यात्राएं की हैं जिसका उद्देश्य सभी को न्याय, विकास एवं जनकल्याण को सुनिश्चित करना है।

पूर्णिया जिले में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जिले में विकास से संबंधित अनेकों काम हुए हैं। जिले में कृषि महाविद्यालय की स्थापना की गई है साथ ही मेडिकल, इंजीनियरिंग काॅलेज की स्थापना की गई है जहां छात्र-छात्राएं अपने विषय से संबंधित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्णिया में यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है जहां सारे विषयों से संबंधित पढाई हो रही है। वहीं जिले में पासपोर्ट कार्यालय की स्थापना की गई है साथ ही मदरसा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय का भी निर्माण कराया गया है। वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की गई है जिससे छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियतें मिल रही है। वहीं जिले में सड़कों के निर्माण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्णिया जीरो माइल-मरंगा तक सिक्स लेन सड़क का निर्माण कराया गया है जिससे लोगों को आने जाने में काफी सुविधा हो रही है।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है। उन्होंने सभी क्षेत्र चाहे वो कानून व्यवस्था हो, आर्थिक एवं सामाजिक हो, या राजनीतिक सुचिता से संबंधित क्षेत्र हो, सभी में सुधार का सफल प्रयास किया। इसके लिए सरकार ने सभी जाति, सभी वर्ग, सभी धर्म के विकास हेतु कई कल्याणकारी योजनाओं बनाई और उसका क्रियान्वयन किया जिसके प्रभाव आज दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए यह महत्वपूर्ण होता है कि उसकी समीक्षा की जाए। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार यात्रा के दौरान यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी सरकार ने जो विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया, उसकी प्राथमिकता क्या है एवं जिन लोगों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है उन्हें विकास के मुख्य धारा के साथ जोड़ना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button