बिहार में गुवत्तापूर्ण शिक्षा के शिल्पकार हैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार: हिमराज राम।…
मुकेश कुमार/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी आधुनिक बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नायक हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की कोशिशों के चलते आज बिहार शिक्षा के मामले में नई बुलंदियों को छू रहा है और राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों का अनुपात देश के औसत के बराबर हो गया है।
उन्होंने कहा कि साल 2005 से लेकर साल 2024 के अंत तक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के अनुपात में करीब दोगुनी की बढ़ोतरी हुई है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के साल 2005 में बिहार की सत्ता संभालते वक्त राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों का अनुपात करीब 65रू1 था जो कि अब 35रू1 हो गया जो कि, राष्ट्रीय औसत के बराबर है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के शासनकाल में शिक्षकों की नियुक्ति का पैमाना बदल गया और बीपीएससी को शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई। बीपीएससी की मदद से अभी तक तीन चरणों में रिकाॅर्ड ढाई लाख की संख्या से अधिक सरकारी शिक्षकों की बहाली की गई है और आगे भी शिक्षकों की बहाली की योजना है। इतनी अधिक तादाद में बिहार में शिक्षकों की बहाली देशभर में एक कीर्तिमान है।
उन्होंने कहा कि राज्य में इतनी ज्यादा तादाद में शिक्षकों की बहाली से ही विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात में जबर्दस्त सुधार हुआ और वो देश के छात्र-शिक्षक अनुपात के बराबर हो गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती में खास बात ये है कि नई चयनित शिक्षकों में करीब 50 फीसदी महिलाएं हैं और इन नवनियुक्त शिक्षकों की तैनाती खासकर ग्रामीण इलाकों में की गई है।