ताजा खबर
विधान परिषद् के माननीय सभापति, श्री अवधेश नारायण सिंह ने विधान परिषद् के पूर्व माननीय सदस्य सी.पी. सिन्हा जी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिनका शुक्रवार को एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ आज उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए विधान परिषद् लाया गया। माननीय उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, माननीय मंत्री श्री जयंत राज, बिहार विधान परिषद् के मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल श्री संजय कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भी दिवंगत सी.पी. सिन्हा जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।