गृहमंत्री का बयान भ्रामक: भाकपा।….

कुणाल कुमार:- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिहार सरकार द्वारा जारी जातीय गणना को सही करार देते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के द्वारा मुजफ्फरपुर में बिहार सरकार के जातीय गणना में यादव और मुसलमानों की संख्या के बारे में दिये गये बयान को भ्रामक और आम लोगों को गुमराह करने वाला बताया है।
आज यहां प्रेस को जारी बयान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव राम नरेश पाण्डेय ने कहा कि मुजफ्फरपुर में केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा यह कहना की बिहार सरकार के द्वारा जारी जातीय गणना में यादव और मुसलमानों की संख्या को बढ़ा कर दर्शाया गया है जो भ्रम फैलाने और आम लोगों को गुमराह करने बाला है।
उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी बिहार विधान सभा में जातीय गणना कराने के फैसले में शामिल थी उसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता ने बिहार सरकार के द्वारा जारी जातीय गणना को गलत बताकर बिहार की जनता में भ्रम फैलाने का काम कर रही है। राज्य सचिव श्री पाण्डेय ने गृहमंत्री अमित शाह एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता द्वारा जातीय गणना पर दिये जा रहे बयान को भ्रामक और जनता को गुमराह करने बाला बताया और केन्द्र सरकार से देश के पैमाने पर जातीय गणना कराने की मांग की।