गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का किया अपमान।…
कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा अपमानजनक दिये गये बयान की निंदा करते हुए गृह मंत्री से मांफी मांगने की मांग की है। केंद्रीय गृह मंत्री ने बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर का अपमान किया है। अमित शाह का बयान आपत्तिजनक है। बयान से लगता है कि अमित शाह का विश्वास भारतीय संविधान में नहीं है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान किया था। अब अमित शाह भी उसी रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बयान के द्वारा डॉ. बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की स्मृति और हमारे संविधान में निहित बाबा साहेब की धर्मनिरपेक्ष, गरीब-समर्थक दृष्टि को मिटाने की कोशिश की है। इस तरह की घृणित सोच भाजपा और आरएसएस की पाठशाला में ही पनपती है। देश की वंचित, उपेक्षित, उत्पीड़ित, शोषित, उपहासित, दलित, पिछड़े, गरीब और अल्पसंख्यक डॉक्टर भीम राव अम्बेेडकर द्वारा लिखित संविधान को मानते हैं और विश्वास करते हैं। भारतीय संविधान में समता, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता की बातें की गई है। भाजपा और आरएसएस को डॉक्टर अम्बेडकर पच नहीं रहे हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी संविधान निर्माता के प्रति गृहमंत्री अमित शाह की ऐसी संकीर्ण सोच की निंदा करती है।