किशनगंज : नवरात्रि शतरंज में हिमांश, सुरोनोय, रोहित, धान्वी व सोना बने विजेता।

विजेताओं शतरंज खिलाड़ियों को संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी, उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, महासचिव श्री शंकर नारायण दत्ता एवं फिडे इंस्ट्रक्टर श्री कर्मकार ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नवरात्रि के उपलक्ष्य पर जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार को तेघड़िया स्थित गट्टानी कॉन्प्लेक्स में नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 2 दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव-सह- कार्यक्रम के आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के सीनियर बालक विभाग में सुरोनोय दास एवं रोहित गुप्ता संयुक्त विजेता घोषित हुए। जबकि हिमांशु यादव, जयव्रतों दत्ता एवं अन्य इनके पीछे रहे।
वहीं सीनियर बालिका विभाग में धान्वी कर्मकार ने बाजी मारी। पलचीन जैन, रिया गुप्ता, महीता अग्रवाल, यासीता गट्टानी एवं अन्य को इनके पीछे पीछे क्रमाश: का स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर बालक विभाग में हिमांश जैन चैंपियन बने। इनके पश्चात क्रमशः प्रिंस गुज्जर, मानव तमांग, विराट सिंह चौहान, शिवम राय, हर्षवर्धन, तेजस चितलांगिया, नितलेश दास, आरव कुमार एवं अन्य ने जगह बनाई। जबकि जूनियर बालिका विभाग में सोना दास अन्य पर भारी पड़े। इन्होंने श्वेता कुमारी, विशाखा गट्टानी, दीपा दास, काव्या जैन, नंदिनी दास एवं अन्य को पीछे छोड़ा।
इन सारे विजेताओं को संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी, उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, महासचिव श्री दत्ता एवं फिडे इंस्ट्रक्टर श्री कर्मकार ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। संघ के उपाध्यक्षगण यथा डॉक्टर लिपि मोदी, श्रीमती अमृता साव, कादोगांव के प्रदीप कुमार अग्रवाल, संजीत कुमार, गौरी शंकर सिंह, सीएसपी प्रकाश कुमार गणेश, सीएसपी सादिक अनवर, सीएसपी मो. इफ्तिखार अहमद, भोगडाबर के मो. हबीबुर रहमान, ठाकुरगंज के कृष्ण कुमार राय, अमोद कुमार साह, कार्यकारिणी समिति की सदस्या श्रीमती सुनीता अग्रवाल, आरती दत्ता, रूबी दत्ता कानूनी सलाहकार अधिवक्ता जय किशन प्रसाद सहित दर्जनों पदाधिकारी ने बधाई दी।
मौके पर संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव रोहन कुमार, रूद्र तिवारी, अभिभावकगण यथा श्री गौतम सोमानी, सचिन कुमार साह, अरशद अली, सुशील राय, प्रह्लाद साहा एवं कुछ स्थानीय लोग मौजूद थे।