नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – विधायक आलोक चौरसिया ने आज विधानसभा में एक बार फिर चैनपुर थाना रोड के निर्माण की मांग उठाई, लेकिन सरकार ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर फिर से अनसुनी की। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बावजूद सरकार ने सड़क निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए हैं। बार-बार की गई मांगें, फिर भी मौन सरकार।
आलोक चौरसिया ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह बार-बार की गई मांगों और पूछताछ के बावजूद चैनपुर थाना रोड और अन्य महत्वपूर्ण पथ निर्माण परियोजनाओं पर ध्यान नहीं दे रही है। पथ निर्माण विभाग के मंत्री ने भी आज विधानसभा में केवल टालमटोल जवाब दिया, जिससे साफ है कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है।
विधायक ने उठाई आंदोलन की चेतावनी।
विधायक ने सरकार की इस अनदेखी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है और कहा है कि अगर जल्द ही रोड निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, तो वे और उनके समर्थक मजबूती से विरोध करेंगे। उन्होंने सरकार के रवैये पर निराशा व्यक्त की और जनता की समस्याओं को हल करने की मांग की है।
ओवर ब्रिज की भी उठाई गई मांग।
आलोक चौरसिया ने मेदिनीनगर में बढ़ते जाम की समस्या के समाधान के लिए रेड़मा, पाँकी रोड, बैरिया, छः मुहान और सद्दीक मंज़िल चौक पर ओवर ब्रिज के निर्माण की भी मांग की है। सरकार ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि वे रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इससे सड़क निर्माण की अनदेखी और भी स्पष्ट हो रही है।
समस्या का समाधान नहीं, आंदोलन की चेतावनी
विधायक ने स्पष्ट किया कि सरकार की इस अनदेखी से लोगों की समस्याएं बढ़ रही हैं और वे इस अन्याय के खिलाफ आंदोलन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने सरकार से शीघ्र कार्रवाई की अपील की है ताकि लोगों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिल सकें।