ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*संकट की घड़ी में असहाय, गरीब और जरुरतमंद लोगों को सहयोग करना चाहिए।….*

 

जितेन्द्र कुमार सिन्हा ::जरुरतमंद लोगों को भूखे नहीं सोने देने की संकल्प के साथअराधना न्यूज और राधा दरबार की सखियाँ ने मिलकर 06 फरवरी ( रविवार) से स्थानीय आकाशवाणी , बापू सभागार और पटना सिटी में असहाय, गरीब जरुरत मंदों के बीच भोजन का वितरण शुरू किया है।

उक्त जानकारी देते हुए आराधना न्यूज के प्रबंध संपादक धीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि असहाय गरीब और जरुरत मंदों के बीच भोजन वितरण के लिए प्राप्त गुप्त सहयोग राशि से भोजन तैयार कर वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस कार्य में हमारे सहयोगी राधा दरबार की सखियाँ हैं, जिन्होंने हमे हिम्मत, हौसला और हमेशा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। उनके सहयोग और मेरी मेहनत उन गरीबों, असहाय और जरूरत
मंदों के मदद के लिए हमेशा तत्पर है और तैयार है।

गुप्ता ने यह भी बताया कि इस कार्य में उन सभी लोगों का स्वागत है जो संकट की घड़ी में असहाय, गरीब और जरुरतमंद लोगों को सहयोग करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इन गरीब, असहाय और जरूरत मंदों की सेवा करने से उनके दुआये परिवार और व्यापार पर बनी रहती है। इसलिए हमलोगो का उद्देश्य है कि “भूखा सोऐ न कोई अपना।”

इस तरह की सेवा कार्य में धीरेन्द्र गुप्ता, अनिता गुप्ता, समाज सेवी पत्रकार पूजा ऋतुराज और देवी की पूर्ण सहभागिता है।
———

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!