ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क विभाग पटना द्वारा आइकोनिक वीक के तहत मादक पदार्थों का 8जून को होगा विनष्टीकरण…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क विभाग, पटना द्वारा छह से बारह जून 2022 तक “प्रतिष्ठित सप्ताह” आइकोनिक वीक (ICONIC WEEK) मना रहा है। इसी क्रम में कल 8 जून 2022 को “Drugs destruction day” ‘नशा विनष्टीकरण दिवस’ मनाया जाएगा, जिसके तहत् पटना के बैरिया के पास जकारियापुर में मौजूद संगम मेडिसर्व प्राइवेट लिमिटेड के प्रांगण में मादक पदार्थों का विनष्टीकरण किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ऑनलाईन जुड़ेंगी। इस गौरवपूर्ण मौके पर राज्य के प्रसिद्ध शिक्षाविद् और बिअरह के पूर्व पुलिस महानिदेशक (अवकाश प्राप्त) श्री अभयानन्द मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

10 जून 2022 को एक पेंटिंग स्पर्धा का भी आयोजन केंद्रीय राजस्व कॉलोनी सालिमपुर डुमरा,पटना में किया जाएगा। “प्रतिष्ठित सप्ताह” के तहत् 06 जून 2022 को गाँधी मैदान पटना में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसका विषय था–“हमें सीमा शुल्क देने का क्या लाभ है”।

इसी क्रम में आज 07 जून 2022 को पटना के केंद्रीय विद्यालय, दानापुर, शेखपुरा, कंकड़बाग और राजकीय मध्य विद्यालय लालकोठी, दानापुर एवं केंद्रीय राजस्व कॉलोनी, सालिमपुर डुमरा के वरीय अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!