आप सभी सनातनी भक्तों को गणेश चतुर्थी एवं हरितालिका तीज व्रत पर हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई।।।
*🌹आज का पंचांग 🌹*
*दिनांक 18 सितम्बर 2023*
*विक्रम संवत 2080*
*शक संवत 1945*
*अयन – दक्षिणायण*
*गोल – सौम्यगोल:*
*ऋतु – शरद*
*मास- भाद्रपद*
*पक्ष – शुक्लपक्ष*
*तिथि – तृतीया दिन 10:27 उपरांत चतुर्थी*
*दिन : सोमवार*
*नक्षत्र – चित्रा दिन 11:15 उपरांत स्वाती*
*योग – ऐन्द्र*
*सूर्य नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी*
*सूर्य राशि – कन्या*
*सूर्योदय – 05:36 रांची (झारखंड)*
*सूर्यास्त- 17:51*
*राहुकाल 07:30 – 09:00*
*🌹🌷शुभ समय🌷🌹*
*अभिजित मुहूर्त : 11:36 – 12:24*
*शिव वास -:*
*3 + 3 + 5 = 11 ÷ 7 = 4 शेष*
*सभा में = संतापकारक*
*शुक्लपक्ष की तृतीया में महादेव देवताओं की सभा में उनकी समस्याएं सुनते हैं।*
*इन तिथियों में सकाम अनुष्ठान करने पर संताप या दुख मिलता है।*
*♨️अग्निवास : 3 + 2 + 1 = 6 ÷ 4 = 2*
*पाताल में = धननाशक*
*राहुकाल वास: उत्तर पश्चिम में*
*दिशाशूल – सोमवार को पूर्व दिशा और अग्नि कोण का दिशाशूल होता है यदि यात्रा अत्यंत आवश्यक हो तो दर्पण देखकर प्रस्थान करें।*
*🌹आज का व्रत त्योहार🌹*
*हरितालिका तीज व्रत। वृहद गौरी व्रत। गौरी तृतिया। वराहवतार।*
*श्रीहरतालिका तीज पूजन आरती*
*ध्यान*
*ॐ मंदारमालाकुलितायकायै कपालमालांकितशेखराय ।*
*दिव्याम्बरायै च दिगम्बरायै नमः शिवायै च नमः शिवायै ।।*
*श्रीपार्वती आवाहन*
*ॐआगच्छ देवि सर्वेशे सर्वदेवैश्च संस्तुते ।*
*अतस्त्वां पूजयिष्यामि प्रसन्ना भव पार्वति ।।*
*श्रीपार्वती स्थापना*
*ॐउमायै पार्वत्यै शांति रूपिण्यै शिवायै ब्रह्मरूपिण्यै नमः ।*
*श्रीशिव स्थापना*
*ॐहराय महेश्वर शम्भवै शूलपाणयै ।*
*पिनाकवृषे शिवाय पशुपतये महादेवाय नमः ।।*
*श्रीशिव की बालू रेत की मूर्ति श्रीगौरी की षोडशोपचार पूजन अभिषेक प्रदोष सायंकाल में करें ।*
*श्रीपार्वती की आरती*
*ॐजय पार्वती माता, मैया जय पार्वती माता ।*
*ब्रह्म सनातन देवी, शुभ फल की दाता ।।*
*अति कुल पद्म निवासी, निज सेवक त्राता। जग जीवन जगदंबा, हरि गुण को गाता ।।*
*सिंहन वाहन साजै, लुकड़ रहे साथा ।*
*देव वधू जहँ गावत, निरत करत साथा ।।*
*सतयुग रुप शील अति सुंदर, नाम सती कहलाता ।*
*हिमाचल घर जन्मी, सखियन संग राता ।।*
*शुम्भ निशुम्भ विदारै, हेमाचल स्थाता ।*
*सहस भुजा तनु धर के, चक्र लिया हाथा ।।*
*सृष्टि रुप तू ही जननी, शिव संग रंग राता*
*नंदी भृंगी वीन वही, परयो मद माता ।।*
*देवी अजर करत हम, वन चित्त कूं लाता ।*
*गावत दे दे ताली, मन में रंग छाता ।।*
*श्रीपार्वती मैया की आरती, जो कोई नर गाता ।*
*स्वर्ग सुखी नित रहना, सुख संपत्ति पाता ।।*
*श्रीहरतालिका तीज रात्रि जागरण*
*प्रदोष सायंकाल से सूर्योदय तक जागरण करने से श्रीगौरी का आशीर्वाद मिलता है ।*
*प्रथम प्रहर प्रदोष सायंकाल में नाम ले-*
*ॐ श्री भव शर्व रुद्र पशुपति उग्र महान भीम ॐ ह्रीं ईशानाय नमः ।*
*आरती करे।*
*दूसरा प्रहर रात्रि 9 बजे नाम ले-*
*ॐ ह्रीं अघोराय नमः ।*
*आरती करे।*
*तीसरा प्रहर निशीथ वेला रात्रि 12 बजे नाम ले-*
*ॐ ह्रीं वामदेवाय नमः ।*
*आरती करे।*
*चौथा प्रहर रात्रि 4 से 5 बजे तक में नाम ले-*
*ॐ ह्रीं सद्योजाताय नमः ।*
*आरती करे ।*
*उषाकाल श्रीसूर्योदय से पहले नदी कुंआ तालाब आदि जलाशय में जाकर बालूरेत की मूर्ति आदि विसर्जित करने के पहले पूजन आरती कर विसर्जित कर घर आवे ।*
*श्रीहरतालिका तीज का व्रत करने से कुँवारी कन्याओं को वर की प्राप्ति एवं विवाहित महिलाओं को अखण्ड सौभाग्यवती होती है श्रीहरतालिका तीज पूजन प्रदोष काल सायं में करें केले के पत्तों का मंडप बना रेशमी वस्त्र की झाँकी बनावे श्रीपार्वती को अर्पित सिंदूर से सुहागन अपना सुहाग श्रीपार्वती से ले। खीरा अथवा सादी ककड़ी का नैवेद्य लगा उस ककड़ी से अगले दिन पारण करे श्रीशिवपार्वती को पंचामृत स्नान करावे श्रीशिव को भंग धतूरा फल फूल सफेद आँकड़ा फूल बिल्वपत्र अन्य पत्ते भी अर्पित करे। श्रीपार्वती को सुहाग की सामग्री अर्पित करें।*
🚩 *व्रत पर्व विवरण – हरितालिका तीज,चतुर्थी (चंद्र -दर्शन निषिद्ध,चन्द्रास्त :रात्रि 08:40)*
💥 *विशेष- तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *गणेश चतुर्थी* 🌷
🙏🏻 *19 सितम्बर, मंगलवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीगणेश का प्राकट्य माना जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत व पूजन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो भगवान श्रीगणेश अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। अगर आप भी इस विशेष अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो ये उपाय विधि-विधान पूर्वक करें-*
➡ *जो चाहिए वो मिलेगा गणेशजी के इन उपायों में से , कोई भी 1 करें*
🙏🏻 *1. शास्त्रों में भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने का विधान बताया गया है। गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने से विशेष लाभ होता है। इस दिन आप शुद्ध पानी से श्रीगणेश का अभिषेक करें। साथ में गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ भी करें। बाद में मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों में बांट दें।*
🙏🏻 *2. ज्योति शास्त्र के अनुसार, गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र है। गणेश चतुर्थी पर घर में इसकी स्थापना करें। इस यंत्र की स्थापना व पूजन से बहुत लाभ होता है। इस यंत्र के घर में रहने से किसी भी प्रकार की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं करती।*
🙏🏻 *3. अगर आपके जीवन में बहुत परेशानियां हैं, तो आप गणेश चतुर्थी को हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर जाकर अपनी परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें। इससे आपके जीवन की परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो सकती हैं।*
🙏🏻 *4. अगर आपको धन की इच्छा है, तो इसके लिए आप गणेश चतुर्थी को सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं। थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें। ये उपाय करने से धन संबंधी समस्या का निदान हो सकता है।*
🙏🏻 *5. गणेश चतुर्थी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद समीप स्थित किसी गणेश मंदिर जाएं और भगवान श्रीगणेश को 21 गुड़ की गोलियां बनाकर दूर्वा के साथ चढ़ाएं। इस उपाय से भगवान आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं ।*
🙏🏻 *6. गणेश चतुर्थी पर पीले रंग की गणेश प्रतिमा अपने घर में स्थापित कर पूजा करें। पूजन में श्रीगणेश को हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं। इसके बाद 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जप करके चढ़ाएं। यह उपाय लगातार 10 दिन तक करने से प्रमोशन होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।*
🙏🏻 *7. गणेश चतुर्थी पर किसी गणेश मंदिर में जाएं और दर्शन करने के बाद अपनी इच्छा के अनुसार गरीबों को दान करें। कपड़े, भोजन, फल, अनाज आदि दान कर सकते हैं। दान के बाद दक्षिणा यानी कुछ रुपए भी दें। दान से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान श्रीगणेश भी अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं।*
🙏🏻 *8. यदि बेटी का विवाह नहीं हो पा रहा है, तो गणेश चतुर्थी पर विवाह की कामना से भगवान श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं व व्रत रखें। शीघ्र ही उसके विवाह के योग बन सकते हैं।*
🙏🏻 *9. गणेश चतुर्थी को दूर्वा (एक प्रकार की घास) के गणेश बनाकर उनकी पूजा करें। मोदक, गुड़, फल, मावा-मिष्ठान आदि अर्पण करें। ऐसा करने से भगवान गणेश सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।*
🙏🏻 *10. यदि लड़के के विवाह में परेशानियां आ रही हैं, तो वह गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। इससे उसके विवाह के योग बन सकते हैं।*
🙏🏻 *11. गणेश चतुर्थी पर व्रत रखें। शाम के समय घर में ही गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ करें। इसके बाद भगवान श्रीगणेश को तिल से बने लड्डुओं का भोग लगाएं। इसी प्रसाद से अपना व्रत खोलें और भगवान श्रीगणेश से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
🌷 *गणेश उत्सव* 🌷
🙏🏻 *19 सितम्बर 2023 मंगलवार से गणेश उत्सव शुरू हो रहा है जो की ये 10 दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए बहुत ही खास माने जाते हैं। वास्तुशास्त्र में भी कुछ वस्तुओं का खास संबंध भगवान गणेश से माना जाता है। यदि आज इन 5 में से एक भी वस्तु घर लाई जाए तो भगवान गणेश के साथ-साथ देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और घर-परिवार पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है।*
1⃣ *गणेश की नृत्य करती प्रतिमा*
*धन संबंधी परेशानियां दूर करने के लिए नृत्य करती गणेश प्रतिमा घर में रखना शुभ माना जाता है। प्रतिमा को इस तरह रखें कि घर के मेन गेट पर भगवान गणेश की दृष्टि रहे।*
2⃣ *बांसुरी*
*बांसुरी घर में रखने से घर में लक्ष्मी का वास बना रहता है।इससे घर के वास्तु दोष दूर होते हैं और धन पाने के योग बनने लगते हैं।*
3⃣ *एकाक्षी नारियल*
*जिस घर में एकाक्षी नारियल रखा जाता है और इसकी नियमित पूजा होती है, वहां नेगेटिविटी नहीं ठहरती है, न ही कभी धन-धान्य की कमी होती है।*
4⃣ *घर के मंदिर में शंख*
*शंख में वास्तु दोष दूर करने की अद्भुत शक्ति होती है। जिस घर के पूजा स्थल में शंख की स्थापना भी की जाती है, वहां देवी लक्ष्मी स्वयं निवास करती हैं।*
5⃣ *कुबेर की मूर्ति*
*भगवान कुबेर उत्तर दिशा के स्वामी माने जाते हैं, इसलिए उत्तर दिशा में इनकी मूर्ति रखने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती।*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे
पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।
मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
कैसा रहेगा यह वर्ष
राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने मे बिताएंगे और आपकी बौद्धिक शक्ति बढ़ेगी। प्रतिस्पर्धा में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आधुनिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी और कार्यक्षेत्र में किसी काम में गड़बड़ी होने के कारण डांट खानी पड़ सकती है। किसी संपत्ति संबंधित मामले में आप बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ें।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। भावनात्मक दवाब आपके ऊपर बना रहेगा। आपके कामों में कुछ अड़चनें अवश्य आएंगी, लेकिन आप चतुर बुद्धि से उनका हल आसानी से निकाल पाएंगे। आपके लिए परिवार का कोई सदस्य कोई उपहार लेकर आ सकता है। आपका किसी मकान, वाहन आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। परिजनों के साथ तालमेल बनाए रखें। व्यक्तिगत विष्यों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। आपको बड़ों की बातें सुननी व समझनी होगी, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। कारोबार कर रहे लोग छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। सामाजिक विषयों में आप पूरी रुचि दिखाएंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण काम आपके लिए सिरदर्द बन सकता है, इसलिए यदि ऐसा हो, तो आप उसे समय रहते पूरा करें। आप अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे और आपको कुछ व्यर्थ की चर्चाओं में पड़ने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। घरेलू मामलों में सकारात्मक परिणाम बनेंगे और पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आप अपनी चतुर बुद्धि से अपने विरोधियों को आसानी से मात देने में कामयाब रहेंगे। आपका कोई कानूनी मामला आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है, जिसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। पारिवारिक खुशियों में आपकी रुचि रहेगी। कुछ नए कार्यों में आप आगे बढ़ें। आपकी स्मरण शक्ति को बल मिलेगा और संस्कारों व परंपराओं पर आपका पूरा जोर रहेगा। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपका जीवन स्तर में सुधार आएगा। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद में पड़ने से बचने के लिए रहेगा। आवश्यक कार्यों में गति बनाए रखें और सोच समझ से आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जिम्मेदारियां पर आप खरे उतरेंगे और किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। किसी कानूनी मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी और यदि किसी सरकारी काम में निवेश करने जा रहे हैं, तो उसके नीति में नियमों का पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आपका रुका हुआ धन आपको मिल सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपको खुशी होगी। कार्य विस्तार पर आप जोर रखेंगे और मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। विभिन्न उपलब्धियां का लाभ मिलेगा। आप अपने आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करने की कोशिश करें, तो उनमें आप देरी कर सकते हैं। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है, लेकिन उन्हें आज ऐसा नहीं करना है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। आपकी कुछ रुकी हुई योजनाएं पूरी हो सकती है। आपको कुछ नए लोगों से मिलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। लेनदेन के मामले में सावधानी बरतें और यदि किसी संपत्ति की खरीदारी करने जाएं, तो उसमें लिखा पढ़ी बहुत ही देखभाल से करें। प्राशासनिक क्षमता पर जोर बनाए रखेंगे और कार्य क्षेत्र में आपकी कुछ कमी लोगों के सामने आ सकती हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में तेजी लेकर आने वाला है। भाग्य के दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है और यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं, नहीं तो दूसरे उसका लाभ उठाएंगे। धार्मिक आयोजन में आपके पूरी रुचि रहेगी और अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगा सकते हैं। आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं, जिसमें आप अपने माता-पिता को साथ लेकर जाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से आप अपने मन की किसी बात को लेकर बातचीत करेंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। अपनी वाणी व व्यवहार में मिठास बनाए रखें। कामकाज के मामलों में आप स्पष्टता बनाएं रखें। लोगों की बातों में आने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है और अपने डेली रूटीन को बनाए रखें। परिजनों को साथ लेकर चलने में आप कामयाब रहेंगे। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें और अत्यधिक मिर्च मसाले वाले भोजन से परहेज रखें। नए लोगों से आपकी मुलाकात होगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज के दिन आपके लिए अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और आवश्यक कामों में आप तेजी दिखाएं। अपनों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। औद्योगिक प्रयासों को गति मिलेगी। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगें। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। आपके कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आप किसी भी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। नौकरी से जुड़े लोग कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप अपनी आय और व्यय के लिए एक बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। लेनदेन के मामलों में आपको सावधान रहना होगा, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और कोई समस्या हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आप अपनी लापरवाहियों पर अंकुश लगाएं
🌹🙏🌹
🐚
🐚🌞🐚
*🌷🥀स्नेह वंदन🥀🌷*
🍁🍂💐🌾🌻🌞🌷🌹🥀🪻🪷🌼
🍁🍂💐🌾🌻🌞🌷🌹🥀🪻🪷🌼
*विशेष – *किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव, ग्रह बाधा, प्रेत बाधा शत्रु बाधा आदि सभी* *तरह के ग्रह शांति निवारण कोर्ट कचहरी, दाम्पत्य, संतान बाधा, रत्न*सलाह , तांत्रोक्त एवं ग्रह से संबंधित सभी समस्या समाधान,केलिए सम्पर्क करें*
.🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
**ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।*
*सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।*
*🙏जय मां भैरवी 🙏*
*🙏जय महाकाल 🙏*
*🙏जय मां कामाख्या 🙏*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*🤷🏻♀ *_आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ_।*
*🙏विलंब के लिए खेद है* 🙏
*आपका दिन मंगलमय हो*
*आचार्य ब्रजेश मिश्र (ब्रह्मानन्द अंघोर)तंत्र एवं ज्योतिष*सम्पर्क नं 7992327070*
*आपका दिन मंगलमय हो*
🌹🌹🌹🌹🌹
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏