राजनीतिराज्य

एन0डी0ए0 के ओर से उप राष्ट्रतपति पद के उम्मीदवार श्री सी0पी0 राधाकृष्णन जी को निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई- श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग

त्रिलोकी नाथ प्रसाद / श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने एन0डी0ए0 के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार श्री सी0पी0 राधाकृष्णन जी को निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दिया है ।

श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने आगे चर्चा करते हुए कहा कि मंगलवार 9 सितंबर को संपन्न हुए उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए की ओर से रहे उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 427 वोटों के मुकाबले 25 वोट ज्यादा हासिल हुए और कुल मिलाकर उनके पक्ष में 452 वोट आए और वे 17वें उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए हैं । इनका जन्म – 4 मई 1957 को तामिलनाडू राज्य में हुआ है एवं इनका पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है । राधाकृष्णन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में रह कर एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए देश की सेवा भी किये जिसके बाद राधाकृष्णन भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने एवं कोयंबतूर से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए थे । वे तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं । हाल तक वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य थे और उन्हें पार्टी के आलाकमान द्वारा केरल भाजपा प्रभारी नियुक्त किया गया था। वह 2016 से 2019 तक अखिल भारतीय कॉयर बोर्ड के अध्यक्ष थे, जो लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम मंत्रालय (एमएसएमई) के अधीन है।
श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने आगे कहा है कि श्री राधाकृष्णन निर्वाचित होने से पूर्व तक वर्ष 2024 से महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल के पद को सुशोभित कर रहे थे ।

श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने श्री सी0पी0 राधाकृष्णन जी को अपनी एवं बिहार की जनता की ओर से निर्वाचित होने पर फिर से बधाई देते हुए, आशा व्य्क्त किया है कि उनके राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा, दृढ़ प्रतिबद्धता और समृद्ध अनुभव से भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सशक्त व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!