फिल्मी दुनिया

*आम्रपाली दुबे और स्मृति सिन्हा की ‘मां भवानी’ ने रचा इतिहास, मिली सबसे अधिक जीआरपी रेटिंग।…*

गुड्डू कुमार सिंह/भोजपुरी सिनेमा जगत की दो सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियां, आम्रपाली दुबे और स्मृति सिन्हा, स्टारर फिल्म ‘मां भवानी’ ने टेलीविजन पर धमाल मचाते हुए नया इतिहास रच दिया है। नवरात्रि के पावन अवसर पर रिलीज हुई इस फिल्म को रिकॉर्डतोड़ 28 जीआरपी रेटिंग मिली है। यह सफलता भोजपुरी सिनेमा के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

‘मां भवानी’ को इस साल नवरात्रि के दौरान भोजपुरी सिनेमा चैनल पर रिलीज किया गया था, और इसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। फिल्म की कहानी और इसके कलाकारों के दमदार प्रदर्शन ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। यशी फिल्म्स प्रा. लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक विशेष पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।

फिल्म के निर्देशक और संगीतकार रजनीश मिश्रा, निर्माता पंकज तिवारी और अमित कुमार गुप्ता, वितरक निशांत उज्जवल, यशी फिल्म्स के अभय सिन्हा, और स्टार कास्ट में शामिल आम्रपाली दुबे, स्मृति सिन्हा, अंशुमान सिंह राजपूत और अवधेश मिश्रा ने इस खास मौके पर एक-दूसरे को बधाई दी। सुपरस्टार आम्रपाली दुबे ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह सफलता सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है। मां भवानी के आशीर्वाद और दर्शकों के प्यार ने इस फिल्म को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।”

फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा ने कहा, “इस फिल्म को इतनी बड़ी सफलता मिलेगी, इसका अंदाजा हमें था, लेकिन 28 जीआरपी रेटिंग मिलना हमारे लिए गर्व की बात है। यह भोजपुरी सिनेमा के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित हुआ है।”

यशी फिल्म्स के अभय सिन्हा ने कहा, “इस फिल्म की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि भोजपुरी सिनेमा में भी बड़े पैमाने पर काम किया जा सकता है और दर्शक उसे सराहेंगे। हम भविष्य में भी इसी तरह की फिल्में लेकर आते रहेंगे।”

फिल्म ‘मां भवानी’ में आम्रपाली दुबे ने एक अनाथ लड़की की भूमिका निभाई है, जिसकी रक्षा देवी मां करती हैं। स्मृति सिन्हा, अंशुमान सिंह राजपूत, अवधेश मिश्रा और अयाज खान जैसे दिग्गज कलाकारों ने फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म की कहानी और निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है, जबकि संगीत और गीत भी उन्हीं के द्वारा रचित हैं। फिल्म में बाल कलाकार की भूमिका में सृष्टि मिश्रा और श्रेया हैं। निर्माता पंकज तिवारी और अमित कुमार गुप्ता हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा और छायांकार सुनील दत्तात्रेय अहीर हैं। नृत्य संजय कोर्बे, एक्शन टीनू वर्मा और कला राजीव शर्मा का है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!