किशनगंज : चुनाव से पहले स्वास्थ्य सुरक्षा और जवानों की तत्परता
जिलाधिकारी के निर्देश पर SAP आवासन स्थलों पर फॉगिंग, स्वास्थ्य किट वितरण और चिकित्सकीय जांच अभियान संचालित

किशनगंज,10अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किशनगंज जिला प्रशासन सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों — किशनगंज, ठाकुरगंज, पोठिया और कोचाधामन — में तैनात SAP जवानों के आवासन स्थलों पर व्यापक फॉगिंग, स्वास्थ्य किट वितरण और चिकित्सकीय जांच अभियान चलाया गया।
इस पहल का उद्देश्य जवानों को मच्छरजनित रोगों से बचाव प्रदान करना और उन्हें एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण उपलब्ध कराना है।
फॉगिंग से स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में गंभीर प्रयास
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मंज़र आलम ने बताया कि “चुनाव ड्यूटी पर तैनात SAP जवान हमारे सुरक्षा प्रहरी हैं। उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। सभी आवासन स्थलों पर डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से बचाव हेतु फॉगिंग की गई है।” उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारियों को स्वच्छता एवं फॉगिंग की निरंतर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
जवानों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता — जिलाधिकारी विशाल राज
जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि “चुनाव केवल सुरक्षा या प्रशासनिक व्यवस्था का नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य की जिम्मेदारी का भी विषय है। SAP जवान लगातार ड्यूटी पर रहते हैं, इसलिए उन्हें स्वास्थ्य जोखिमों से बचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को फॉगिंग, साफ-सफाई, पेयजल गुणवत्ता और स्वास्थ्य सुविधाओं की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।”
स्वास्थ्य विभाग की तत्परता — सिविल सर्जन ने दी टीम की सराहना
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि “जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य किया है। फॉगिंग, स्वास्थ्य किट वितरण और चिकित्सकीय जांच केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारी जवाबदेही का प्रतीक है।”
उन्होंने बताया कि आवासन स्थलों पर जलजमाव की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, और मच्छरों के संभावित प्रजनन स्थलों को समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। जवानों को आवश्यक दवाओं व सामग्री युक्त स्वास्थ्य किट वितरित की गईं, और चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराई गई।
स्वच्छता और सतर्कता से सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित
डॉ. चौधरी ने कहा कि “यह पहल दिखाती है कि जिला प्रशासन न केवल चुनावी व्यवस्थाओं बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर भी उतना ही संवेदनशील और जवाबदेह है।” उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि प्रत्येक जवान स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण में अपनी ड्यूटी निभा सके।