स्वस्थ किशनगंज की ओर एक बड़ा कदम: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी करोड़ों की सौगात
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, 7 HWC और 2 APHC का उद्घाटन, 24 नए केंद्रों का शिलान्यास

किशनगंज,15 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में गुरुवार को एक ऐतिहासिक पहल हुई। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जिले को 7 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) और 2 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (APHC) की सौगात दी। साथ ही 24 नए HWC भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को नई गति देने का संकल्प दोहराया।इन स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण में कुल 7.21 करोड़ रुपये की लागत आई है, जबकि प्रस्तावित 24 केंद्रों पर 10.28 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उद्घाटन समारोह बहादुरगंज प्रखंड के महराजगंज और पोठिया प्रखंड के तिपिझारी APHC सहित डोहर, खोदागंज, गोआबाड़ी, चिकाबाड़ी, हरवादांगा, पुरानी तुलसिया और हाठगांव में HWC का शुभारंभ कर संपन्न हुआ।
हर घर तक स्वास्थ्य की रोशनी
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘सपनों का बिहार’ को साकार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहा है। सीमावर्ती और ग्रामीण जिलों में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है।उन्होंने बताया कि किशनगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन और बहादुरगंज प्रखंड में कुल 24 नए HWC भवनों का निर्माण कराया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि विभाग शीघ्र ही 41 हजार नए स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति करेगा, जिससे स्वास्थ्य संस्थानों में मानव संसाधन की कमी दूर होगी।
ग्रामीणों को मिलेगा बड़ा लाभ
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्रामीण जनता को जांच, दवा, विशेषज्ञ परामर्श और टेलीमेडिसिन जैसी आधुनिक सुविधाएं गाँव में ही उपलब्ध कराएंगे। यह पहल आमजन को उनके दरवाजे पर स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास है।
जिलाधिकारी ने बताया मील का पत्थर
जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार सामाजिक समरसता और आर्थिक प्रगति दोनों के लिए अहम है। यह केंद्र केवल भवन नहीं, बल्कि ‘स्वस्थ नागरिक, सशक्त समाज’ की दिशा में एक ठोस प्रयास हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इन सेवाओं का लाभ उठाने और जागरूकता फैलाने की अपील की।कार्यक्रम में स्थानीय विधायक इजहारुल हसन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।