प्रमुख खबरें

शिवानी ने प्राप्त किया दूसरा स्वर्ण* बिहार विधान परिषद सचिवालय की सुरक्षा प्रहरी सुश्री शिवानी कुमारी नें दिनांक 21.02.2025 को अखिल भारतीय असैनिक सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ प्रतियोगिता के 1500 मीटर स्पर्धा में उन्हे यह सम्मान प्राप्त हुआ। इसके पूर्व शिवानी ने कल इसी प्रतियोगिता के 800 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था ।

माननीय सभापति, बिहार विधान परिषद श्री अवधेश नारायण सिंह नें स्वर्ण पदक जीतने पर शिवानी कुमारी को बधाई दी और कहा कि इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने परिषद सचिवालय के सांथ साथ बिहार का भी मान बढाया है। यह बिहार सरकार के खेलों की प्रोत्साहन नीति की सफलता है कि राष्ट्रीय स्तर की सभी प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व बढता जा रहा है।

शिवानी कुमारी एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और उन्होंनें विगत वर्षों में कई राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक प्राप्त किया है। सभापति महोदय ने आशा व्यक्त किया कि शिवानी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी राज्य और राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करें। उन्होंने इसके लिया शुभकामना व्यक्त की और सभी आवश्यक मदद का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!