किशनगंज : इग्नू में ऑनलाइन अध्ययन व अध्यापन शुरू, जनवरी, 2020 सत्र में तीन सर्टिफिकेट कार्यक्रमों से हुई शुरुआत..

जुलाई, 2020 सत्र से शुरू होगा स्नातकोत्तर हिंदी और अंग्रेजी में ऑनलाइन अध्ययन व अध्यापन..
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, देश मे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने दूरस्थ शिक्षा के बाद ऑनलाइन अध्ययन, अध्यापन व परीक्षा आयोजन का ऐतिहासिक कदम बढ़ा दिया है।इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने जनवरी, 2020 सत्र से ही तीन सर्टिफिकेट कार्यक्रमों से इसकी शुरुआत कर दी है।क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ ने शनिवार को एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी है।पत्र के अनुसार रूसी भाषा, अरबी भाषा एवं पर्यटन में सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में ऑनलाइन अध्ययन एवं अध्यापन की शुरुआत हो चुकी है।इच्छुक छात्र ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं।डॉ. बेग़ ने कहा है कि इसमें एडमिशन लेने वाले छात्र बिना अध्ययन केन्द्र एवं परीक्षा केन्द्र गए ही घर बैठे अपने कम्प्यूटर, स्मार्ट फोन या टैब के माध्यम से शिक्षा और डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।क्षेत्रीय निदेशक ने आगे लिखा है कि स्नातकोत्तर हिंदी और अंग्रेजी कार्यक्रमों में भी ऑनलाइन माध्यम से अध्ययन व अध्यापन प्रारंभ करने की तैयारी प्रक्रियाधीन है जिसे जुलाई, 2020 सत्र से उपलब्ध करा दिया जाएगा।इग्नू ने दूरस्थ शिक्षा के समान ही ऑनलाइन शिक्षा पद्धति में भी गुणवत्तापूर्ण व किफायती दर पर शिक्षा देने का लक्ष्य रखा है।ऑनलाइन माध्यम में रियायती फीस रखी गई है ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बेग़ ने कहा है कि ऑनलाइन शिक्षा की ओर उठने वाला यह पहला कदम है और जल्द ही अन्य कार्यक्रम भी ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। इग्नू अध्ययन केन्द्र-86011 के समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने इस आशय का पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इग्नू का ऑनलाइन शिक्षा माध्यम ऐतिहासिक है। घर बैठे ही कम्प्यूटर या स्मार्ट फोन से ऑनलाइन अध्ययन, अध्यापन एवं परीक्षा आयोजन की सुविधा से निःसंदेह देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से ग्राफ बढ़ेगा।इधर, इग्नू में पहले से ही दूरस्थ शिक्षा पद्धति से चल रहे लगभग 200 कार्यक्रमों में ऑनलाइन नामांकन जारी है और अंतिम तिथि 20 जनवरी है।