District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

किशनगंज : सुरक्षित मतदान के लिए स्वास्थ्य विभाग सजग — कर्मियों की होगी स्वास्थ्य जांच, मेडिकल बोर्ड का गठन

किशनगंज,15अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को देखते हुए किशनगंज जिला प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया में शामिल कर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष पहल की है। इसके तहत चिकित्सीय जांच हेतु तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, जो मतदान कार्य में लगाए जाने वाले कर्मियों की स्वास्थ्य जांच करेगा।

जिलाधिकारी विशाल राज ने बताया कि निर्वाचन कार्य एक जिम्मेदारीपूर्ण प्रक्रिया है, इसलिए यह आवश्यक है कि ड्यूटी से पहले सभी कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण हो। उन्होंने कहा कि “सुरक्षित और निर्बाध मतदान प्रक्रिया के लिए कर्मियों का स्वस्थ रहना अनिवार्य है। मेडिकल बोर्ड के गठन से यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी चिकित्सकीय रूप से अयोग्य व्यक्ति मतदान कार्य में शामिल न हो।”

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि यह मेडिकल बोर्ड 13 से 17 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक कार्य करेगा। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम कर्मियों की स्वास्थ्य जांच कर रिपोर्ट संबंधित नोडल पदाधिकारी को सौंपेगी।

गठित तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड में शामिल हैं:

  • डॉ. (मो.) अनवर हुसैन, सर्जन, सदर अस्पताल, किशनगंज
  • डॉ. उर्मिला देवी, वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी एवं NCDO, किशनगंज
  • डॉ. कुंदन आनन्द, फिजीशियन, सदर अस्पताल, किशनगंज

आवश्यकतानुसार नर्स, कम्पाउंडर एवं लैब टेक्निशियन की भी तैनाती की जाएगी।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को निर्धारित तिथि के भीतर चिकित्सीय परीक्षण करवाना अनिवार्य होगा। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ही पात्र कर्मियों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी।

जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि “स्वास्थ्य विभाग की भूमिका इस बार केवल चिकित्सा सुविधा देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह निर्वाचन प्रक्रिया की सुरक्षा और सुचारू संचालन की मुख्य आधारशिला है।”

सिविल सर्जन डॉ. चौधरी ने बताया कि मतदान कर्मियों की स्वास्थ्य जांच से लेकर दवाओं की उपलब्धता और आपातकालीन सेवाओं तक सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।

यह पहल जिला प्रशासन की सतर्कता और स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुरक्षित और प्रभावी रूप से संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!