ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

स्वास्थ्य संविदा कर्मी 12 मई से होम आइसोलेशन में रहकर करेंगे काम बंद

जितेन्द्र कुमार सिन्हा-बिहार राज्य के स्वास्थ्य संविदा कर्मी 12 मई (बुधवार) से काम बन्द करेंगे। सोमवार (10 मई) को राज्य के सभी जिला के सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति को एक ज्ञापन देकर सूचित किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सचिव ललन सिंह का कहना है कि संघ अपनी मांगों के समर्थन में बारबार स्मार पत्र सरकार को समर्पित करते रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा माँग पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ज्ञापन में बताया गया है कि यह बन्द स्वास्थ्य सेवा कार्य के दौरान संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने के कारण सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा होम आइसोलेशन में रहेंगे। यह निर्णय जिला स्तर से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर तक प्रभावी होगा।

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार कोरोना संक्रमण के दौरान भी स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के लिए किसी प्रकार की बीमा या किसी प्रकार की सहायता नहीं दे रही है। जबकि संविदा कर्मियों में कई स्वास्थ्य प्रबंधक और कर्मी, रोगियों के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए हैं और कुछ लोग पैसे के अभाव में बेहतर इलाज नहीं मिलने के कारण दिवंगत हो गए हैं। सरकार दिवंगत होने के बाद उनके परिवार को आर्थिक सहायता देती है।

उन्होंने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार का निर्णय है कि कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे कर्मियों को सरकार अतिरिक्त सहायता एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना एवं संक्रमण की स्थिति में सहायता प्रदान करेगी, वहीं स्वास्थ्य संविदा कर्मियों को इन योजनाओं के लाभ से अलग रखा गया है। जबकि संविदा कर्मियों का योगदान इस संक्रमण काल में स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने में अहम रहा है। पूर्व में राज्य सरकार द्वारा कमेटी गठित की गई थी, लेकिन परिणाम सिफर्ड रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!