डॉक्टर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पनवारी में स्वास्थ शिविर का आयोजन।…
आरा/तरारी।डाक्टर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत तरारी प्रखंड के पनवारी पंचायत के पनवारी गाँव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर के लिए मोबाइल टीम के डॉक्टर , डॉ चंदन कुमार, नर्सीग ऑफिसर युगेश सिंह ,सहायक पिंकी कुमारी, आशा कुमारी के साथ फार्मासिस्ट विनय पटेल और निर्भय तिवारी गांव पहुंचे। सिकरहटा मंडल अध्यक्ष रामानुज सिंह सामाजिक कार्यकर्ता विनय सिंह पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह सहित अन्य स्थानीय लोगों के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों का आना शुरू हुआ और कुल 80 ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें मुफ्त में दवाएं भी उपलब्ध कराई। सरकार द्वारा चलाए जा रहे डॉ आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से अपने गांव में ही अच्छे चिकित्सकों द्वारा इलाज किए जाने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई। डॉक्टर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के गांव में भी शिविर का आयोजन किया जाना है। जिला स्वास्थ समिति के द्वारा इसके लिए विस्तृत कार्यक्रम बनाया गया है। पूर्व में भी इस कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन होता रहा है।