Uncategorized

मास्क चेकिंग अभियान के तहत है वसूला गया जुर्माना साथ जागरूक भी किया गया ।।

 त्रिलोकी नाथ प्रसाद -मास्क चेकिंग अभियान के तहत अब तक 1989 व्यक्तियों से कुल 99450 की जुर्माना राशि की वसूली की गई है।
नियंत्रण कक्ष द्वारा 56300 नगर निगम नगर परिषद द्वारा 14850 यातायात पुलिस द्वारा 5100 पीआईआर द्वारा 23200

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा 182 वाहनों की जांच की गई ।कोविड मानक के उल्लंघन के कारण 18 वाहनों से ₹14500 के दंड की वसूली की गई।

कोविड मानक का उल्लंघन करने के कारण मौर्या लोक में तीन दुकानों को बंद किया गया है।मौर्या कम्युनिकेशनद ऑप्टिकल लॉन्ज
किड्स एंड मोर शॉप।

मास्क पहनिये, काम पर चलिये।जागरूकता अभियान जोरों पर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!