ताजा खबर

*जन-जागृति फाउंडेशन का दूसरा कारवां पहुंचा ऐतिहासिक गांव हंड़िया*

*नवादा के विकास के लिए दृढ़ संकल्प- डॉ अनुज*

रजनीश कांत झा /नवादा के चहुंमुखी विकास के लिए चलाए जा रहे जन जागृति फाउंडेशन के द्वारा जन-जागरण अभियान का दूसरा कारवां पूरे दल बल के साथ जिला के नारदीगंज प्रखंड के ऐतिहासिक गांव हंड़ियां पहुंचा। जहां फाउंडेशन के संयोजक, नवादा के चर्चित शिक्षाविद, गरीबों के हमदर्द, समाजसेवी डॉ अनुज सिंह ने ऐतिहासिक द्वापर कालीन सूर्य मंदिर में पूजा आराधना कर ग्रामीणों के बीच जाकर जन-संवाद किया। जन संवाद को संबोधित करते हुए डॉ अनुज ने कहा कि यह अभियान नवादा विधानसभा के शिक्षा ,स्वास्थ्य , कृषि,रोजगार,एव़ं सुरक्षा के लिए समर्पित है। आज भी हमारा नवादा विधानसभा राजनीतिक एवं सामाजिक स्तर से पिछड़ा हुआ है जिस पर किसी भी प्रतिनिधि का कोई ध्यान नहीं है।आज तक जो भी यहां के जन प्रतिनिधि हुए हैं, उन्होंने केवल अपनी सुख सुविधा लेने का काम किया। जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किसी ने नहीं किया है। यहां तक कि पार्टी के द्वारा कभी-कभी तो नवादा के बाहरी लोगों को भी टिकट देकर जनप्रतिनिधि बना दिया जाता है और स्थानीय लोगों पर ध्यान नहीं दिया जाता है। हमने थोड़े से प्रयास से नवादा को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है ,जिसका परिणाम है कि अब आपके जिला को पहली बार अपना विश्वविद्यालय मिलने जा रहा है, पर केवल शिक्षा से हमारा नवादा का विकास नहीं होगा। हम कुछ वैसा करेंगे ,जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिल सके। स्वास्थ्य का समुचित उपाय हो, कृषि समस्याओं का समाधान हो, साथ ही साथ नवादा के जन-जन की सुरक्षा हो। उन्होंने अपने संवाद में मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से आने वाले विधानसभा चुनाव में साथ देने की अपील की ताकि एक सशक्त जनप्रतिनिधि के रूप में नवादा विधानसभा का प्रतिनिधित्व मजबूती से कर सके। हम नवादा को राष्ट्रीय स्तर पर एक विकसित जिला के रूप में देखना चाहते हैं और यह तभी संभव होगा जब जनता जनार्दन का हमें सहयोग मिलेगा।हमारा काम जाति धर्म से ऊपर उठकर होगा। आज नवादा की बदहाली के लिए यहां के जनप्रतिनिधि जिम्मेदार है। मैं जनता जनार्दन को यह विश्वास दिलाता हूं कि अगर आपका सहयोग हमें मिला तो निश्चित आपके विश्वास पर खड़ा रहूंगा। मेरा प्रयास है कि हम नवादा के हर गांव जाकर लोगों को जगाने का काम करें, इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर उपस्थित समाजसेवी में से अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में नवादा विधानसभा में शिक्षित एवं योग उम्मीदवार के रूप में अनुज सिंह के अलावा कोई विकल्प नहीं है क्योंकि अभी तक इन्होंने जो कहा है वह करके दिखाने का प्रयास किया आज उनके द्वारा चलाया जा रहे मॉडर्न संस्थान के द्वारा न केवल हमारे बच्चे शिक्षित हो रहे हैं बल्कि हजारों लोगों को कहीं ना कहीं रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने लोगों से आने वाले विधानसभा चुनाव में डॉ अनुज के हाथों को मजबूती प्रदान करने का अपील की। अभियान में लोगों का अपार समर्थन फाउंडेशन को देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर साथ चल रहे अभियान में इचुआ करना पंचायत के सरपंच सीमा देवी, ग्राम पंचायत रामे के पूर्व मुखिया रविंद्र सिंह, बस्ती बीघा निवासी डॉ जेपी चौधरी, गोनामा निवासी युवा नेता चंदन सिंह, भदोखड़ा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष उमेश सिंह, पटवासराय सरपंच देवराज पासवान, मियां बिगहा निवासी रामसागर सिंह, जनपुरा के दीनानाथ सिंह कृष्ण मुरारी सिंह, सोनू कुमार ,अंबुज कुमार,अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह कोसला, पूर्व मुखिया रविन्द्र सिंह, कोसला के चुनचुन सिंह ,पचाढ़ा पंचायत के पूर्व मुखिया महेश कुमार, पूर्व प्रबंधक कोऑपरेटिव बैंक हंड़िया निवासी, रौशन कुमार, अनिल कुमार, सहजपुरा के सुनील कुमार ,कुंदन कुमार, गोरेलाल सिंह जन प्रतिनिधि समय पंचायत,नारदीडीह के सेवानिवृत शिक्षक प्रवीण कुमार,पारस कुमार,अनिरुद्ध सिंह,बिपिन सिंह,अरुण कुमार, प्रोफेसर कृष्ण कुमार प्रभाकर, सहित हजारों की संख्या में समर्थक भ्रमण करते दिखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button