पुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पुलिस ने महज 48 घण्टों में किया लूट की घटना का सफल उद्भेदन, तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार

एसआईटी ने लूट की 1 लाख 11 हजार 900 रुपये सहित तीन अपराधी को बाइक सहित गिरफ्तार किया है

किशनगंज, 20 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में ठाकुरगंज निवासी मवेशी व्यापारी मो. फैजान से 5 लाख 95 हजार रुपए लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने लूट की 1 लाख 11 हजार 900 रुपये सहित तीन अपराधी को बाइक सहित गिरफ्तार किया है। गौर करे कि 17 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे ठाकुरगंज निवासी मवेशी व्यापारी मो. फैजान से पानबाड़ा के समीप बाइक सवार चार अपराधियों ने 5 लाख 95 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद एसपी सागर कुमार के द्वारा एसडीपीओ 2 ठाकुरगंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि गठित टीम द्वारा लगातार भौतिक साक्ष्य संकलन, तकनीकी साक्ष्य संकलन करते हुए अप्राथमिक अभियुक्तों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान युनुस उर्फ युसुफ, पिता-ईजाबुल हक, सा०-फुलहरा, थाना-पोठिया, जिला-किशनगंज, जेबला उर्फ जियाबुल, पिता-मो. जलाल, सा०-भटिया बस्ती, थाना-पोठिया, हसिबुल हक, पिता-हनीफद्दीन, सा०-मिलिक बस्ती, थाना-पोठिया के रूप में हुई है। गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 1,11,900 रुपए और एक पल्सर बाइक बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि लूटी गई शेष राशि एवं घटना में प्रयुक्त अन्य मोटरसाईकिल की बरामदगी एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है। टीम में एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अभिनव परासर, अरूण कुमार सिंह, अजय अमन, बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार, छत्तरगाछ कैंप प्रभारी राजू कुमार, अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, विपिन कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार, मनीष कुमार इरफान हुसैन की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!