अपराधब्रेकिंग न्यूज़

गड़हनी -बिजली चोरी करना पड़ा महंगा एफआईआर दर्ज करने को ले थाना में जेई ने दिया आवेदन….

गुड्डू कुमार सिंह –गड़हनी भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा बिधुत ऊर्जा की चोरी की रोकथाम को ले सघन छापेमारी किया जा रहा है।बुधवार को बिजली चोरी करते तीन लोगों को पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए कनीय अभियंता रवि शंकर शर्मा ने चरपोखरी थाना में आवेदन दिया है।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर जब छापेमारी दल की टीम धँधौली गांव पहुची तो तीन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया।राम जीत सिंह के पुत्र संतोष कुमार के आवासीय परिसर में बिना कनेक्सन कराये टोंका फँसा कर बिधुत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था।जेई रवि शंकर शर्मा ने बताया कि 67 वाट भार का बिजली खपत किया जा रहा था।जिसकी वजह से बिजली विभाग को लगभग 65 सौ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।वहीं धँधौली गांव में ही कनेक्सन रहते हुए बाइपास से बिजली चोरी के आरोप में लालबहादुर सिंह को पकड़ा गया।जबकि बिनोद सिंह के आवासीय परिसर में कनेक्सन रहते हुए मीटर गायब पाया गया।उक्त लोगों पर चरपोखरी थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!