जयंती समारोहज्योतिष/धर्मझारखण्डराज्य

गुरु नानक देव के 556वें जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर निकली भव्य शोभा यात्रा

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – गुरुनानक देव के 556 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर को डालटनगंज शहर में निकली भव्य शोभायात्रा का ‘खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप’ के सदस्यों ने अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ स्वागत किया।
शोभायात्रा जैसे ही नावाटोली चौक के समीप पहुँची, खुला मंच के सदस्यों ने मंच के अध्यक्ष नवदीप सिंह ऋषि के नेतृत्व में पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। ग्रुप की ओर से बड़ी संख्या में पेयजल व नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, जिससे शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और नगरवासियों को गर्मी से राहत मिली। इस अवसर पर समूह के सदस्यों ने गुरुनानक देव जी के उपदेशों “नाम जपो, किरत करो और वंड छको”का पालन करते हुए सेवा भावना के साथ अपनी सहभागिता निभाई।
ग्रुप के सदस्य बबलू चावला ने बताया कि “गुरुनानक देव जी के आदर्श हमें एकता, मानवता और सेवा का संदेश देते हैं। खुला मंच इसी भावना से समाज के कार्यों में योगदान देता रहेगा।”
इस अवसर पर खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के नवीन तिवारी, राहुल मिश्रा,रितेश कुमार टिंकू, मिनी सिंह,राजकुमार गुप्ता,लाल बाबु,ललन सिन्हा,अरविंद अग्रवाल,प्रभात अग्रवाल,मनीष ओझा,अमीत सिन्हा,विनित सिंह,पदमाकर वर्मा,विजय प्रसाद,नीरज राज, नवीन शरण, संतोष कुमार, विकास कुमार गुप्ता,आयुषी मिश्रा व आशी मिश्रा समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे। सभी ने मिलकर शोभायात्रा में भाग लेने आए श्रद्धालुओं को प्रसाद,जल और नाश्ता वितरित किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयघोष गूंजते रहे और शहर का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!