किशनगंजन्यायपालिकाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में भव्य राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

किशनगंज,13सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर, किशनगंज में राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत कुमार ने सभी पीठ सदस्यों एवं न्यायिक अधिकारियों से अपील की कि वे पक्षकारों की सहूलियत एवं न्यायहित को ध्यान में रखते हुए मामलों का उदारतापूर्वक एवं विधिसम्मत निपटारा करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के सचिव ओम शंकर ने पक्षकारों से अपील की कि वे अपने-अपने वादों का निष्पादन शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में करें।

इस लोक अदालत के दौरान सात न्यायिक पीठों का गठन किया गया, जिनमें सुरेश कुमार सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, मुक्तेश मनोहर, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, शारदा, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम, शोभना त्रिपाठी, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय, सुरभित सहाय, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, रंधीर कुमार, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) द्वितीय सह न्यायिक दण्डाधिकारी, मोहम्मद रमिजुर रहमान, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी शामिल थे।

इन पीठों में गैर-न्यायिक सदस्य के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ताओं क्रमशः पंकज कुमार, संगीता मानव, मोनिका प्रसाद साहा, प्रियंका कुमारी वर्मा, सुखदेव प्रसाद सिंह, डॉ. बलराम साह एवं हरदेव मंडल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

महत्वपूर्ण निष्पादन:

  • कुल 203 वादों का निष्पादन व्यवहार न्यायालय स्तर पर किया गया
  • 151 आपराधिक शमनीय मामले
  • 1 दावा वाद में ₹4,75,000/- की समझौता राशि
  • 51 विद्युत विभाग के मामले
  • बैंक ऋण से संबंधित 703 मामलों में ₹3,31,58,608/- की समझौता राशि
  • 22 टेलीफोन बिल मामलों में ₹78,585/- का समझौता

जन भागीदारी और सहूलियत:

लोक अदालत के दौरान न्यायालय परिसर में भीड़ उमड़ी रही, जहाँ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पक्षकारों ने सक्रिय रूप से अपने मामलों का समाधान करवाया। पक्षकारों को सहायता प्रदान करने के लिए सहायता केंद्र और प्रत्येक पीठ पर अधिकार मित्रों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं व्यवहार न्यायालय कर्मियों की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:

कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल, किशनगंज के सौजन्य से न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें निःशुल्क जांच एवं दवाओं का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!