यात्री रेस्टो के नए कार्यालय का भव्य शुभारंभ, मुख्य अतिथि रहे डॉ. सी.पी. ठाकुर

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना। Inspirer India Private Limited के अंतर्गत संचालित “यात्री रेस्टो” के नए कार्यालय का उद्घाटन आज पटना के फ़्रेज़र रोड स्थित भवन के पाँचवें तल पर अत्यंत गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ।

कंपनी के संस्थापक एवं मालिक श्री दुर्गेश तिवारी के नेतृत्व में यह नई शुरुआत आधुनिक कार्यसंस्कृति और सेवा-गुणवत्ता को एक नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।
मुख्य अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे—
डॉ. सी.पी. ठाकुर, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री
डॉ. ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में सेवाक्षेत्र और रोजगार सृजन के क्षेत्र में ऐसी पहलें उत्साहवर्धक हैं। उन्होंने टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यात्री रेस्टो युवाओं के लिए प्रेरणादायी उदाहरण स्थापित करेगा।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
उद्घाटन समारोह में कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे—
श्री विवेक ठाकुर, सांसद, नवादा
श्री शंभू शरण पटेल, सांसद, राज्यसभा
श्री अभ्यानंद, संस्थापक—सुपर 30 एवं पूर्व डीजीपी, बिहार
प्रो. (डॉ.) शक्ति कुमार, निदेशक, P.I.E.T
श्रीमती दिलमणि मिश्रा, पूर्व विधायक एवं चेयरमैन, BSWC
सभी अतिथियों ने कंपनी की पहल की सराहना की और इसे बिहार में उद्यमिता, नवाचार तथा बेहतर सेवा-प्रणाली की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया।
नए सपनों की नई उड़ान
उद्घाटन के दौरान श्री दुर्गेश तिवारी ने कहा कि यात्री रेस्टो का उद्देश्य ग्राहकों को स्वच्छता, गुणवत्ता और विश्वसनीयता पर आधारित सेवाएँ प्रदान करना है। नए कार्यालय के माध्यम से टीम को बेहतर माहौल मिलेगा और कंपनी विस्तार की दिशा में और मजबूत कदम उठाएगी।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों, कर्मचारियों और शुभचिंतकों ने कंपनी की उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
समारोह का समापन Team Yatri Restro & Aero Divine Aviation द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्पन्न हुआ।



