किशनगंज : लहरा चौक के निकट मुनाज़ हॉस्पिटल का हुआ भव्य उद्घाटन।

भाड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और डा मुकद्दर एंव डा नजली को दी बधाई।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के लहरा चौक के निकट मुनाज़ हास्पिटल का सोमवार को भव्य उद्घाटन हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए और डा मुकद्दर गनी एंव डा नज़ली तरन्नूम को बधाई दी। उद्घाटन के अवसर पर किशनगंज जिला के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डा मुशीर रियाज़, पूर्व विधायक इमरान अली रमज़, जिला पार्षद इमरान आलम, मुश्ताक आलम, सरफराज़ आलम, सरवर आलम, रंजित कुमार, अजित सिंह, रागीब आलम, शम्स आग़ाज़ इत्यादि लोगों ने ढेरों बधाई दी और कहा कि इस हास्पिटल के यहाँ बनने से किशनगंज जिला एंव आस पास के रोगियों को लाभ पहुंचेगा क्योंकि यहाँ रोगियों का ना सिर्फ कम ख़र्च में इलाज होगा बल्कि रोगियों का यहाँ विशेष ध्यान रखा जायेगा। ज्ञात हो कि डा नज़ली तरन्नूम MBBS, (AMU) MS Obs & Gyne (AMU) हैं जिसकी किशनगंज में आवश्यकता महसूस की जा रही थी। साथ ही डाक्टर मुकद्दर गनी MBBS, (AMU) DOMS, (AMU) DNB हैं जिनके तजुर्बा और योग्यता का भरपूर लाभ जिला वासियों को मिलेगा।