राज्यपाल रमेश बैस ने लौटाया वित्त विधेयक।।..

भारती मिश्रा:-झारखंड: माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस ने झारखण्ड विधान सभा से पारित ‘झारखण्ड वित्त विधेयक, 2022’ को तीसरी बार राज्य सरकार को यह निदेशित करते हुए लौटाया कि इस विधेयक में उल्लेखित बिंदुओं व विवरणों की गंभीरतापूर्वक समीक्षा किया जाय कि यह भारत के संविधान की अनुसूची VII के अंतर्गत राज्य सूची में समाहित है अथवा नहीं। विधेयक में बीमा अथवा अन्य प्रावधानों से संबंधित कोई विवरण संघ सूची अथवा समवर्ती सूची में तो सम्मिलित नहीं है? ज्ञात हो कि भारत के संविधान के अनुसूची VII के अंतर्गत संघ सूची-I के क्रम संख्या 47 में बीमा से संबंधित विषय का वर्णन किया गया है। राज्यपाल महोदय ने उपरोक्त बिन्दुओं पर राज्य सरकार को विधि विभाग से मंतव्य प्राप्त कर इस विधेयक को अनुमोदन हेतु भेजने का निदेश दिया।
विदित हो कि यह विधेयक पूर्व में भी दो बार माननीय राज्यपाल महोदय के अनुमोदन हेतु आया था। प्रथम बार हिन्दी और अंग्रेजी संस्करण में रूपान्तरण संबंधी विभिन्न विसंगतियों के कारण इस विधेयक को वापस कर दिया गया। तत्पश्चात यह विधेयक राज्य सरकार द्वारा संशोधित विधेयक को बिना झारखण्ड विधान सभा से पारित किए ही माननीय राज्यपाल महोदय की सहमति हेतु प्रेषित कर दिया गया। माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा राज्य सरकार को यह कहते हुए इस विधेयक को फिर वापस किया कि संशोधित विधेयक को झारखण्ड विधान सभा से पारित करा कर अनुमोदन प्राप्त करने हेतु प्रेषित करें।