प्रमुख खबरें
*राज्यपाल ने किया डॉ सैयद यासिर हबीब को किया सम्मानित…*
जितेन्द्र कुमार सिन्हा ::बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र अरलेकर ने इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारणी की अधिवेशन में बिहार के जानेमाने दंत चिकित्सक डॉ सैयद यासिर हबीब को *बेस्ट डेंटल सर्जन अवार्ड* से सम्मानित किया। उक्त जानकारी उर्दू दैनिक समाचार पत्र के आईना ए जमात के संपादक मो० नैयर आजम ने दी।
श्री नैयर आजम ने बताया कि डॉ सैयद यासिर हबीब चिकित्सा सेवाओं के अतिरिक्त समाज सेवा और जन सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे हैं। डॉ हबीब पटना के फुलवारी शरीफ स्थित एम एस एम हॉस्पिटल में भी अपना चिकत्सा सेवा देकर सामाजिक सेवा में लगे हुए हैं।
——–