किशनगंजठाकुरगंजबिहारराज्य

किशनगंज : ओवरलोड के परिचालन से सरकारी राजस्व का रोज हो रहा है नुक्सान

चौक चौराहों पर चाय की दुकानों पर इंट्री माफिया के गुर्गों सक्रिय होकर ओवरलोड वाहनों को पास करवाते हैं और विभाग के वाहन दिखते ही इंट्री माफिया सक्रिय हो जाते हैं

किशनगंज, 08 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर रोजाना ही ओवरलोड वाहनों का परिचालन धरल्ले से जारी रहता है जिसके कारण एंट्री माफियाओं की चांदी कट रही है। ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर ओवरलोड का परिचालन प्रतिदिन सरकारी राजस्व को लाखों रुपए की क्षति पहुंचा रही है और इसका सीधा फायदा इंट्री माफिया को पहुंच रहा है। गौरतलब हो कि ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के बाद भी ओवरलोड वाहनों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि ओवरलोड वाहनों के फाइन भरने के बाद भी इंट्री माफिया मुनाफा खूब कमा रहे हैं तभी तो ओवरलोड वाहनों का परिचालन पर विराम नहीं लग रहा है। मामले में विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि सरकारी राजस्व में हो रहे नुकसान को रोका जा सके। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौक चौराहों पर चाय की दुकानों पर इंट्री माफिया के गुर्गों सक्रिय होकर ओवरलोड वाहनों को पास करवाते हैं और विभाग के वाहन दिखते ही इंट्री माफिया सक्रिय हो जाते हैं। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार एंट्री माफियाओं का एक व्हाट्सएप ग्रुप चलता है जिसमें पासिंग की जानकारी और विभाग का लोकेशन भी बताया जाता है जिसके कारण विभाग की आंखों में धूल झोंक कर काला गोरख धंधा चलाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!