ठाकुरगंज : अवैध खनन कर सरकारी राजस्व को लगाया जा रहा है चूना
पुल के नीचे अवैध खनन हो रहा है जिससे बाढ़ के दिनों में पूल क्षतिग्रस्त हो सकता है। पुल के नीचे अवैध खनन से पुल की मजबूती में भी फर्क पड़ सकता है। कुछ लोगों ने नाम ना बताने की शर्त पर दूरभाष के माध्यम से बताया कि रात के 2 से लेकर 6 बजे सुबह तक अवैध खनन का खुल्लम-खुल्ला खेल चलता रहता है

किशनगंज, 29 अक्टूबर (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के जियापोखर थाना और गर्वनडांगा थाना के सीमा क्षेत्र से होकर बहने वाली कनकई नदी से डोरिया पुल के नीचे से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। रविवार को ग्रामीणों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि डोरिया पुल के नीचे से रात के करीब 2 बजे से लेकर 6 बजे सुबह तक 10/12 ट्रैक्टर द्वारा अवैध खनन कर ले जाया जाता है। अवैध खनन के साक्ष्य मौके पर उपलब्ध है। (बालू काटने के और ट्रैक्टर के चक्के के निशान) दिन के उजाले में ट्रैक्टर नहीं चलाया जाता है तो अंधेरे का फायदा उठाकर सरकारी राजस्व को लाखों का चूना लगाया जा रहा है। गौरतलब हो कि पुल के नीचे अवैध खनन हो रहा है जिससे बाढ़ के दिनों में पूल क्षतिग्रस्त हो सकता है। पुल के नीचे अवैध खनन से पुल की मजबूती में भी फर्क पड़ सकता है। कुछ लोगों ने नाम ना बताने की शर्त पर दूरभाष के माध्यम से बताया कि रात के 2 से लेकर 6 बजे सुबह तक अवैध खनन का खुल्लम-खुल्ला खेल चलता रहता है जिसे ना कोई रोकने वाला है और ना कोई टोकने वाला है।