ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीएमपी 1, डोरंडा परिसर ,रांची में झारखंड राज्य मध्यान भोजन प्राधिकरण स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के तत्वधान में प्रधानमंत्री पोषक शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत झारखंड राज्य स्तरीय कुकिंग कंपटीशन 2022-23 का आयोजन किया गया॥

भारती मिश्रा – जिसमें झारखंड की 24 जिलों से सर्वश्रेष्ठ चुनी गई 24 रसोईया एवं सहायिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया रसोइयों के द्वारा प्रतियोगिता में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत निर्धारित सप्ताहिक मध्यान्ह भोजन मेनू के अनुसार भोजन बनाया गया सभी प्रतियोगियों द्वारा बनाए गए भोजन का स्वाद, गुणवत्ता, साफ- सफाई आदि मांगों के आधार पर जूरी के द्वारा मूल्यांकन किया गया जिसमें सिमडेगा की रसोईया श्रीमती संध्या देवी को प्रथम पुरस्कार के रुप में 10,000 एवं हजारीबाग जिले की श्रीमती विमला बाला को ₹5000 की राशि के साथ पुरस्कार एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया सभी 24 जिले की रसोइयों को प्रतिभागीता प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें भी सम्मानित किया गया पुरस्कार वितरण समूह के मुख्य अतिथि श्री के रवि कुमार,सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ,झारखंड, एवं मुख्य आयोजक सह निदेशक ,झारखंड राज्य मध्यान भोजन योजना प्राधिकरण श्रीमती किरण कुमारी पासी ,श्रीमती पुष्पा कुजुर ,क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक,दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची श्री मुकेश कुमार सिन्हा, विशेष कार्य पदाधिकारी, झारखंड राज्य मध्यान भोजन योजना प्राधिकरण एवं श्री आकाश कुमार जिला शिक्षा अधीक्षक, रांची आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे माननीय अतिथियों ने एक-एक कर सभी जिले के कुकिंग स्टॉल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं रसोईया से मध्यान भोजन निर्माण संबंधी जानकारी प्राप्त की अतिथियों का स्वागत एस0एस0डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय, रांची की छात्राओं के द्वारा किया गया| स्वागत संबोधन एवं विषय परिचय कराते हुए श्रीमती किरण कुमारी पासी ,निदेशक ,झारखंड राज्य मध्यान भोजन प्राधिकरण ने बताया कि अपने स्तर का अद्वितीय कार्यक्रम राज्य के 35490 विद्यालयों के 78800 रसोइयों के बीच से प्रारंभ होते हुए संकुल, प्रखंड एवं जिला स्तर से होते हुए आज की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं उपस्थित हुए हैं जिसका एकमात्र उद्देश्य राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पोषण शक्ति से भरपूर भोजन उपलब्ध कराना है| मुख्य अतिथि श्री के रवि कुमार ,सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बताया कि तमिलनाडु राज्य से प्रारंभ होने वाले मध्यान्ह भोजन योजना ने राष्ट्रव्यापी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल की है और प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत ऐसी प्रतियोगिताओं से स्कूली बच्चों को स्वस्थ एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के दायित्व का निर्वहन कर रही, माता समिति के सदस्यों का हौसला निरंतर बढ़ रहा है उन्होंने झारखंड राज्य द्वारा ऐसी विभिन्न स्तरीय प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए झारखंड राज्य मध्यान भोजन प्राधिकरण को साधुवाद देते हुए इसकी निरंतरता एवं अनुश्रवण का निर्देश दिया |धन्यवाद ज्ञापन श्री आकाश कुमार जिला शिक्षा अधीक्षक रांची द्वारा किया गया|

Related Articles

Back to top button