किशनगंज में तनिष्क ज्वेलरी स्टोर का भव्य उद्घाटन, खरीदारी पर मिलेगा सोने का सिक्का

किशनगंज,17जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज में ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा समूह का हिस्सा तनिष्क ने अपना नया स्टोर पश्चिमपाली चौक के पास खोल दिया है। इस नए स्टोर का उद्घाटन गुरुवार को ईस्ट रीजन के कमर्शियल मैनेजर विक्रम रेड्डी ने किया। उद्घाटन अवसर को खास बनाने के लिए ब्रांड द्वारा तीन दिवसीय विशेष ऑफर की घोषणा की गई है, जिसके तहत 17 जुलाई से 19 जुलाई तक हर खरीदारी पर एक सोने का सिक्का उपहार में दिया जाएगा।इस अवसर पर सोने और प्राकृतिक हीरों से बने तनिष्क के शानदार आभूषणों की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की गई। विशेष रूप से मधुबनी कला से प्रेरित होकर तैयार किया गया ‘मैथिलि’ नामक 22 कैरेट सोने का फेस्टिव और वेडिंग कलेक्शन लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।
रीजनल कमर्शियल मैनेजर विक्रम रेड्डी ने कहा, “किशनगंज में तनिष्क के शानदार स्टोर के शुभारंभ की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा और यादगार खरीदारी अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह स्टोर न केवल पारंपरिक आभूषणों की श्रृंखला प्रस्तुत करता है, बल्कि आधुनिक डिज़ाइनों का भी बेहतरीन संग्रह उपलब्ध कराता है।”
उन्होंने किशनगंज के ग्राहकों से स्टोर में आकर शानदार कलेक्शन को देखने और अपनी पसंद के अनुसार आभूषणों का चुनाव करने का आग्रह किया।
स्टोर लोकेशन: पश्चिमपाली चौक, किशनगंज
स्पेशल ऑफर की अवधि: 17 जुलाई से 19 जुलाई 2025