District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया: जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं बुनियाद केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में चश्मा वितरण कार्यक्रम संपन्न

28 लाभार्थियों को मिला नि:शुल्क चश्मा, जीवन गुणवत्ता में सुधार की अपील

अररिया,30अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया सदर एवं बुनियाद केंद्र (सक्षम एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नि:शुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दृष्टि संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान करना और उनकी दैनिक जीवनचर्या को सहज बनाना था।

इस अवसर पर कुल 28 लाभार्थियों को उनकी आंखों की जांच के उपरांत नि:शुल्क चश्मा प्रदान किया गया। चश्मा मिलने से लाभार्थियों में संतोष और प्रसन्नता देखी गई।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रोहित श्रीवास्तव, बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन, तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वक्ताओं ने दृष्टि सुधार के सामाजिक महत्व पर बल देते हुए लाभार्थियों से अपील की कि वे नियमित रूप से चश्मों का उपयोग कर अपने जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाएं।

कार्यक्रम के सफल संचालन में विधिक सेवा प्राधिकार एवं बुनियाद केंद्र की सक्रिय भागीदारी और समर्पण की सराहना की गई। यह पहल जिले में सामाजिक कल्याण की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!