फुटपाथी दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए गड़हनी अंचल का पहल शुरू।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-गड़हनी। गड़हनी प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत गड़हनी में मंगलवार को अतिक्रमण के दौरान पुलिस प्रशासन एवम फुटपाथी दुकानदारों में हल्की नोक झोंक देखने को मिला।इस दौरान दुकान ध्वस्त होते देख दुकानदारों के आँखों से आँशु झलक पड़ा। प्रशासन फुटपाथ दुकानदारों को सड़क से दूर दुकान लगाने के लिए बोल रहे थे वही दुकानदार बार-बार आरोप लगा रहे थे कि मार्केट वाले हमें धमकाते हैं पुलिस प्रशासन का कहना है अतिक्रमण के चलते आए दिन गड़हनी में जाम देखने को मिलता है। दुकानदारों से आग्रह है कि वे प्रशासन का साथ देते हुए चयनित जगह पर दुकान लगाएं ताकि उनका भी रोजगार चल सके और जाम से निजात मिल सके।
ध्वस्त दुकान के मलबे को जेसबी से हटाया गया
नगर पंचायत गड़हनी में अतिक्रमण के दौरान ध्वस्त दुकान के मलबे को अंचलाधिकारी उदय कांत चौधरी गड़हनी थाना प्रभारी संतोष कुमार रजक चरपोखरी थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार अंचल नाजिर सचिन सिंह एवम राजस्व कर्मी की उपस्थिति में हटवाया गया।वहीं अमीन द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को 8 फीट लंबा चौड़ा जगह दुकान लगाने के लिए दिया गया।