किशनगंज : होली विजन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का हुआ समापन।

बच्चे डिसिप्लिन के पाबंद बने रहें, पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी जरूरी : मो० साबिरकिशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, के लहरा चौक के निकट जिले के चर्चित अंग्रेजी मीडियम होली विजन पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों के बीच वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का समापन स्कूल के निर्देशक मो० साबिर के प्रार्थनापूर्ण शब्दों के साथ सोमवार को हुआ। इस मौके पर मो० साबिर ने कहा कि बच्चों को दिनचर्या और समय की कद्र करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग का विकास होता है। उन्होंने कहा कि होली विजन पब्लिक स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छी तरबियत भी दी जाती है और यहां उन्हें हर क्षेत्र में सफलता के लिए तैयार किया जाता है। मो० साबिर ने कहा कि आज का युग स्मार्ट युग है, इसलिए बच्चों को बेहतर बनाना जरूरी है. बच्चे होशियार हों और इसके लिए जरूरी है कि उन्हें हर कला में निपूर्ण बनाया जाए। बच्चों को अध्ययन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ छात्र होना चाहिए और खेल के क्षेत्र में भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होना चाहिए और उन्हें नैतिक रूप से ऊपर उठाना चाहिए ताकि वे एक आदर्श समाज के लिए एक आदर्श व्यक्ति बन सकें। होली विजन पब्लिक स्कूल में इस वार्षिक खेल कार्यक्रम का उद्घाटन विगत 2 फरवरी को विद्यालय के संरक्षक जाहिदूर रहमान के द्वारा किया गया, जहां सोमवार को सभी खेलों का समापन किया गया, जिसमें कुल 15 खेलों को शामिल किया गया। कुल विद्यालय के 190 छात्र-छात्राओं ने खेल में भाग लिया, जो बिस्किट दौड़ से शुरू हुआ और आज क्रिकेट मैच के साथ समाप्त हुआ।सभी खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे और यह पुरस्कार वितरण समारोह 12 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस खेल कूद कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक व स्कूल के अभिभावक जाहिदूर रहमान, निर्देशक मो० साबिर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।