देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रद्द हो जूनियर अफसरों का निलंबन, रिहा हों पप्पू यादव….

लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत आज जन अधिकार पार्टी (लो) के कार्यकर्ताओं ने आज राजधानी पटना के रामगुलाम चौक से लेकर जेपी गोलंबर तक बेड़ी और हथकड़ी लगा कर न्याय मार्च निकाला।इस न्‍याय मार्च का नेतृत्‍व पार्टी के राष्‍ट्रीय कार्यकारी अध्‍यक्ष व पूर्व मंत्री अखलाक अहमद ने और संचालन राष्‍ट्रीय महासचिव सह प्रवक्‍ता प्रेमचंद सिंह ने किया।न्‍याय मार्च को बाद में एक सभा में तब्‍दील कर दिया गया।सभा को संबोधित करते हुए अखलाक अहमद ने कहा कि अब बिहार में लोकतंत्र नहीं बचा है।राज्‍य की सरकार लोकतंत्र का गला घोंटकर तानाशाही से शासन चला रही है।उन्‍होंने कहा कि यहां बोलने वालों को जेल मिलती है।सभा को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष सह पूर्व विधायक अजय कुमार बुल्‍गानिन ने कहा कि यह लाठी गोली की सरकार है।हिटलर से भी बड़े नीतीश और लालू हो गए हैं।उन्‍होंने कहा कि जेल में बंद पार्टी के राष्‍ट्रीय संरक्षक व सांसद पप्‍पू यादव सहित गिरफ्तार छात्र नेताओं को बिना शर्त रिहा किया जाए। राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष रघुपति प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार और उसकी पुलिस अपनी गलती छुपाने के लिए सांसद को हथकड़ी पहनाने के मामले में वरीय पदाधिकारी को दंडित न कर कनीय पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किया,जो सरासर गलत है।उन्होंने मांग की कि अविलंब कनीय पदाधिकारियों का निलंबन वापस लिया जाय और दोषी वरीय पदाधिकारियों को दंडित किया जाए।सभा को संबोधित करने वालों में राष्‍ट्रीय महासचिव सह प्रवक्‍ता प्रेमचंद सिंह,राघवेंद्र सिंह कुशवाहा,राष्‍ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक पप्‍पू खान,राजेश रंजन पप्‍पू,मंजयलाल राय,प्रदेश प्रधान महासचिव एजाज अहमद,उपाध्‍यक्ष शंकर पटेल,प्रदेश महासचिव राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह,गोपाल यादव,शशि यादव,सरिता यादव,कृष्ण कुमार गौतम, निरंजन यादव,छात्र परिषद के प्रदेश प्रधान महासचिव,आजाद चांद,मणि यादव, अखिलेश यादव,मुकेश यादव, विक्‍की यादव,निरंजन यादव,सुरेंद्र चंद्रवंशी,मनोज कुमार,रिपुसूदन कुमार,रमेश रंजन,कुणाल सिंह, ब्रजेश कुमार,अशोक आलोक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।  

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर     

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!