*आज पटना में आयोजित होगा शाकद्वीपीय परिवार का “भात पर गोतिया” कार्यक्रम*
*"भात पर गोतिया" कार्यक्रम में जुटेंगे हजारों शाकद्वीपीय परिवार*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/शाकद्वीपीय ब्राह्मण परिवार की ओर से पटना में आयोजित होने वाले भात पर गोतिया कार्यक्रम को लेकर फ्रेजर रोड स्थित मारवाड़ी आवास में प्रेस वार्ता किया गया। आज पटना के जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, सरदार पटेल मार्ग में आयोजित भात पर गोतिया कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम संयोजक श्री प्रकाश मिश्रा जी ने बताया कि रविवार के इस कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों के साथ-साथ देश के अनेकों राज्य से हजारों शाकद्वीपीय ब्राह्मण इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं। यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यक्रम संयोजक ब्रजेश मिश्रा उरवार ने बताया कि भात पर गोतिया कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी परिवार यह तय करेंगे कि आगामी 2026 में शाकद्वीपीय परिवार महाकुंभ का आयोजन कब और कहां किया जाना है। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दल जो हमारे समाज की उपेक्षा कर रहा है जो बर्दाश्त के बाहर है। अभी बिहार में विभिन्न अयोगो का गठन हुआ परंतु हमारे किसी भी समाज के सदस्यों को उनमें जगह स्थान नहीं मिला, इससे समाज में घोर आक्रोश व्याप्त हैं।
युवा संयोजक सह कार्यक्रम प्रभारी सौरभ मिश्रा ने बताया की अब समाज के युवा पीढ़ी नई क्रांति की ओर बढ़ रहे है। जो दल हमें राजनीतिक भागीदारी में सम्मिलित करेगा हमारा समाज उसी के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहेगा। अब किसी दल के बैनर तले रहना स्वीकार नहीं हैं। समाज को शिक्षित एवं सशक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस प्रेस वार्ता में महिला संयोजक प्रीति पाठक, श्रीधर पाण्डेय, संजय पाठक, सम्पूर्णनंद मिश्र, सौरभ कुमार मिश्रा, विष्णु दत्त पाठक आदि लोग शामिल थे।