बीकेएमयू के 15 वें राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी में जुट जाये।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना।बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन बिहार राज्य परिषद की बैठक रविवार को जनशक्ति भवन में हुई। बैठक में दो से पांच नबम्बर 2023 तक पटना में आयोजित होने वाले बीकेएमयू के15 वें राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर दो नबम्बर को गांधी मैदान, पटना में भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली आयोजित की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष व विधायक सूर्यकांत पासवान ने की। बैठक को भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय,यूनियन के महासचिव जानकी पासवान,रामलला सिंह, इरफान अहमद, विश्वजीत कुमार,अजय कुमार सिंह,रविंद्रनाथ राय, पुनित मुखिया, अनिल प्रसाद, अर्जुन राम, रामपुकार मुखिया,सुधीर कुमार, रामनारायण यादव,डीपी यादव आदि ने संबोधित किया।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी की सरकार खेत मजदूरों के अधिकारों पर लगातार हमला कर रही है। मनरेगा के बजट में लगातार कटौती कर रही है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को बंद करने की साजिश की जा रही है।केंद्र सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने के उद्देश्य से एक ही झटके में बिहार के 2.25 करोड़ खेत मजदूरों गरीबी रेखा से बाहर कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पिछले नौ वर्षों के कार्यकाल में खेत मजदूरों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई है। महंगाई आसमान छू रही है। मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है। मजदूर पलायन करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि खेत मजदूरों को मनरेगा के तहत कार्य नहीं मिल रहा है। बिहार सूखे की चपेट में है। मनरेगा के तहत मजदूरों को साल में कम से कम दो सौ दिन कार्य देने की गारंटी की जाए और मजदूरी प्रत्येक दिन कम से कम 600 रुपये की जाए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि प्रत्येक महीने पांच हजार रुपये किये जाए। गरीब भूमिहीनों को पांच डिसिमिल जमीन दिया जाए। उन्होंने कहा कि बीकेएमयू के 15 वें राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी में पूरे मुस्तैदी से जुट जाने का आह्वान किया।
बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के महासचिव जानकी पासवान ने कार्य रिपोर्ट पेश किया। उन्होंने कहा कि बिहार में खेत मजदूर आंदोलन को तेज किया जाएगा। पांच लाख से अधिक सदस्य बनाये जाएंगे। दो नवंबर को पटना में ऐतिहासिक रैली होगी ।