ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

पटना में संपन्न राष्ट्रीय पैमाने पर विपक्षी एकता की बैठक में भाग लेने के उपरांत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सी पी आई) के जनरल सेक्रेटरी कामरेड डी॰ राजा ने आज यहाँ जनशक्ति भवन में पार्टी की बिहार राज्यकार्यकारिणी की विस्तारित बैठक को संबोधित करते हुए निन्नलिखित बातें कहीं।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के आमंत्रण पर आहूत देश के प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक में मौजूद 15 राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में भाग लेने और भाजपा-संघ मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया जो व्यापक राष्ट्रहित में लोकतंत्र व संविधान की हिफाजत के लिए एक स्वागतयोग्य प्रस्थानबिंदु है। आगे की बैठक, जो जुलाई के पहले पखवारे में शिमला में आयोजित होनी है उसमें राष्ट्रीय विपक्षी एकता की प्रक्रिया को नयी ऊंचाई देते हुए एक देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन (पी डी ए) की सारी पूर्वापेक्षायें पूरी करते हुए उसे ठोस स्वरूप दिया जाना है ताकि आगामी चुनावों में मोदी की निरंकुश सत्ता को अपदस्थ करने के लिए एक के मुकाबले एक का चुनावी परिदृश्य तैयार किया जा सके।

कामरेड राजा ने अपने संबोधन में बिहार की पूरी पार्टी और उसके नेतृत्व को इस बात के लिए बधाई दी कि उसने उक्त विपक्षी समागम से पूर्व भाजपा हटाओ-देश बचाओ-नया भारत बनाओ के नारे के साथ राज्यव्यापी पदयात्रा अभियान चलाया और विगत 8, 9 और 20 जून को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के समक्ष जनसत्याग्रह-जेल भरोे अभियान चलाकर बदलााव की अनुकूल जमीन तैयार करने का काम किया जिसमें करीब डेढ़ से दो लाख लोगों की भागीदारी हुई और जगह-जगह हजारों लोगों की गिरफ्तारियाँ भी र्हुइं।

भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान को आगे भी जारी रखते हुए भाकपा, की राज्यकारिणी ने व्यापक योजना बनायी जिसके तहत आगामी अगस्त-सितम्बर महीनों में पार्टी की शाखाओं (पंचायत/वार्ड इकाइयों) और प्रखंड इकाइयों के सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे, बड़ी संख्या में सभी जिलों में आम सभायें की जायेंगी और 02 नवंबर को राजधानी पटना में पार्टी की ओर से एक विराट जन रैली की जायेगी। भाकपा महासचिव ने ऐसा महत कार्यभार निर्धारित करने के लिए पार्टी की राज्य कार्यकारिणी समेत उपस्थित सभी जिला मंत्रियों को साधुवाद देते हुए बिहार में पार्टी के बेहतर भविष्य की कामना कीे।

कामरेड राजा की देखरेख में संपन्न इस बैठक की अध्यक्षता राज्य सचिवमंडल सदस्य, मधुबनी जिलामंत्री मिथिलेश झा ने की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!